Love Shayari For Wife & Husband ! Husband Wife Status
Romantic Love Shayari for Wife & Husband, Best Collection of Love Shayari for Wife 2020, Cute Love Shayari For Husband-Wife.
दोस्तों आज में आपको Love Shayari For Wife देने जा रहा हूँ ये अब तक का बेस्ट कलेक्शन है सिर्फ आपके लिए, आप अपनी सारी प्यार भरी बाते अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड एंड अपने हार्ट टचिंग पर्सन को भेज सकते है व्हाट्सप्प या फेसबुक पर, आशा करता हूँ आपको ये पसद आएगी। Must Check Out 2 Line Love Shayari & Love Shayari Photo
Love Shayari For Wife & Husband

तेरे लिबास से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तू मेरे पास नही फिर भी,
मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है।
तू ही मेरी जिंदगी 🧡 तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही एहसास है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान 🧡 है
Husband Wife Shayari Image

न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा 🧡 कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका 🧡कर मिलते हैं।
बहारें जब खिलती हैं तो फूल खिल जातें हैं,
और जब इश्क जवां होता है तो दो दिल 🧡
मिल जाते हैं, इश्क की राहें भी बहुत
अजीब होती हैं, लफ्ज आँखों बयां होते हैं,
और होठ 🤫 सिल जाते हैं।
Missing Shayari for Wife

मोहब्बत 🧡 तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
तेरे साय को दिल में छुपाये चलते हैं,
तेरी यादो को दिल में दबाय चलतें हैं,
जिस दिन न हो उन से मुलाकात,
उस दिन सांसो के गुल मुरझाय चलतें हैं।
उसकी झील सी आँखों में डूब जाने को दिल 🧡 करता है,
उसके इश्क में तबाह हो जाने को दिल 🧡 करता है,
कदम बहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसके दीदार में मिट जाने का जी चाहता है।
Shayari to Impress Husband

कभी तुझे धोखा नही देंगे हम पर कुछ एतवार तो करो,
जरा मेरी तरह अपना दिल 🧡बेकरार तो करो,
जब तूम सामने होती हो तो जिंदगी में
एक रौशनी सी होती है, एक बार
मेरी तरह मुझे तुम प्यार तो करो।
मोहब्बत🧡में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है,
बिना कुछ सोचे समझे फ़साना बन जाता है,
उनसे एक नजर क्या मिली हमारे होश उड़ 🤪गये,
न जाने कैसे कोई किसी की जान 🥺 बन जाता है।
देख कर तुम्हारे बहते आँसू, हम सह नही सकते हैं,
न जाने तुमसे हमे कितनी मोहब्बत हैं हम कह नही सकते हैं,
कितना भी नाराज हो जाएं हम तुमसे ऐ सनम,
लेकिन ये भी सच हैं हम तुम्हारे बिना रह नही सकते हैं।
Best Wife Shayari Collection

अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम,
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम,
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम,
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।
Husband & Wife Shayari Sad

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।
Biwi ki Mohabbat Shayari

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
हर पर्वत को झुका नही सकते,
हर दरिया को सुखा नही सकते,
तुम हमे भूल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
Beautiful Shayari in Hindi

इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
जिन्हें न अपनों ने अपना समझा
जरा उन्हें भी सलाम कर लें
किसी को दो पल सुकूँन देकर
दुआओं का इंतज़ाम कर लें।
Behtarin Romantic Shayari for Wife

पहली ही आवाज़ पे उठा लेता हूँ
मुझे हर अनजान नंबर तुम्हारा लगता है।
महसुस करोगे, तो कोरे कागज़ पर भी
नज़र आ जाएँगे हम…!!
हम अल्फ़ाज हैं तेरे, जो तेरे लफ़्जों में
ढलते चले जाएँगे …
लाख दिये जला के देख लिये, मैंने
अपनी गली में,
पर रोशनी तो तब होगी, जब वो आयेगे..
Wife Shayari English

Jaan Apke Liye Maine toh wahan bhi
Koshish kiya tha,
Jahan par sab kuch khatam
Ho gaya tha mera..
सब कुछ पा लिया
तुमसे इश्क़ करके..
बस कुछ रह गया तो..
वो तुम ही थे…!!
Hello Guys, आप सब अगर आपको ये Love Shayari For Wife अच्छा लगा हो तो प्लीज दोस्तों इस शायरी फोटो को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया (Social Media) में जरूर शेयर करे जैसे की Facebook Group, Instagram, Pinterest और Whatsapp Group और बाकी सोशल मीडिया platforms पर जरूर शेयर करे। आप हमे Instagram पर भी Follow करे!