Bhulna sad shayari in hindi

0


 



Bhulna sad shayari in hindi









हमें भूलना तुम्हारे लिए इतना भी कोई आसान नहीं,
हम तुम्हारी मोहब्बत है कोई फालतू सामान नहीं...!!!



कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं और न ही साथ निभा पा रहे हैं…!!!




दिल को भी ग़म का सलीक़ा न था पहले पहले,
उस को भी भूलना अच्छा लगा पहले पहले..!!!




आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया कि तुझे भूल गए हैं हम...!!!




शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं..!!!



भूलना ख़ुद को तो आसाँ है भुला बैठा हूँ,
वो सितमगर जो न भूले से भुलाया जाए..!!!




भूल गया था जो मंजर वो जमाना याद आया,
मुद्दतों बाद दिखी तुम, वो फ़साना याद आया...!!!!



अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल काफी हक़,
जताने लगे थे तुमपरमाफ करना यार...!!!




जब आप किसी को भुलाना चाहते है,
तो दुनिया की हर चीज उसकी याद दिलाती है..!!!





भूल कर उसे, हम चैन से सोते,
काश इश्क में काम इतने आसान होते...!!!




अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ बस खाली हूँ खामोश हूँ....!!!




यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे...!!!




मोहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आयेंगे बहुत जरा भूल के देखों...!!!




एक उम्र बीत चली हैं तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं कल की तरह....!!!




जो भुलाने से ज्यादा याद आता है,
वही तो इश्क़ कहलाता है..!!!!





हम अक्सर जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग पाते है,
जिसकी मुस्कुराहट देखकर हम अपने सारे गम भूल जाते है...!!!




भूलना-भुलाना तो बस एक वहम है दिल का,
कोई नहीं निकलता है दिल में एक बार बस जाने के बाद...!!!




जिसने भी कहा हैं सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं...!!!




सोचती हूँ भूल जाऊँ तुम्हें,
फिर रोज़ ही ये बात भूल जाती हूँ..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)