Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0029
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
एक बार जो परायाना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे…!!!
किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!
कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!
कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!
भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!
प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं,
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!
इक फ़क़त याद है जाना उन का,
और कुछ इस के सिवा याद नहीं..!!!!
तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी क्योंकि,
तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी..!!!
वो फिर मुझे याद आने लगे हैं,
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं..!!!!
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..!!!
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम ले दिल का,
वहाँ से अजनबी बनकर गुजर जाना ही अच्छा है..!!!
आख़िरी बार मैं कब उस से मिला याद नहीं,
बस यही याद है इक शाम बहुत भारी थी..!!!
आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है..!!!
ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें,
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे..!!!
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया.!!!
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो जब,
कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है...!!!
सब का प्यार सबके पास है और एक मेरा,
प्यार है जो मुझसे बहुत दूर है...!!!
दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी,
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी..!!!
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है..!!!
बेशर्म हो गयी है ये ख्वाहिशे मेरी मैं अब बिना,
किसी बहाने के तुम्हें याद करने लगा हूँ..!!!