Love Couple Shayari in Hindi 038
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना
तुझसे प्यार करना मेरा सबसे प्यारा ख्वाब है,
अब तो हर पल तुझे अपनी जिन्दगी का,
हिस्सा बनाने का इरादा है...!!!
हमें तो बस तेरा ही ख्याल आता है,
जब से तुझसे मिला हूँ,
दिल को चैन नहीं आता है...!!!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं...!!!
यूँ तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है...!!!
मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है...!!!
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी,
बेहिसाब करता हूं...!!!
चांद जैसी है इंतजार बहुत करवाती है,
उसके आने से मेरे आसमान की,
रोशनी बहुत बढ़ जाती है…!!!
ऐसा नहीं है कि तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो यह है कि तेरे बाद किसी और को,
देखने की तमन्ना ही नहीं है…!!!
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि,
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है,
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ,
क्यूंकि बिल बहुत आता है...!!!
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूं...!!!
तेरे बिना इस दिल को कभी राहत नहीं मिलती,
तू है वो ख्वाब जो रात भर आंखों में चलता है...!!!
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया...!!!
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा...!!!
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ...!!!
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा...!!!
काश कोई मिले ऐसे के फिर कभी जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे कभी खफा ना हो…!!!
मैंने तो यूं ही रात में फेरी थी उंगलियां,
देखा तो तुम्हारी तस्वीर बन गई…!!!
माना कि काफी दूर हो तुम,
लेकिन DIL के सबसे पास हो तुम,
सुबह की पैहली और,
रात की आखरी Yaad हो तुम..!!!
पहले तो रह लेते थे हम अकेले पर,
अब रहा नहीं जाता,
आदत हो गई है तुम्हारी कुछ इतनी,
कि अब अकेलापन सहा नहीं जाता...!!!

