100 love couple shayari in hindi 2 lines
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
सो इस बाग़ की बहार के लिए तू मुस्कराया कर...!!!
दुनिया में और भी कोई तेरे सिवा है क्या...!!!
दिल ये चाहता है मोहब्बत में दोबारा कर लूँ ...!!!
काश मुलाक़ात आपसे हमारी ना होती,
सपनों में ही देख लेते हम आपको तो आज,
मिलने की इतनी बेक़रारी ना होती...!!!
हर कोई मुस्कुराकर निशाने पे आएगा...!!!
हर एक लम्हा ख़ूबसूरत बन गया है,
अब क्यों देखूँ चाँद को आसमान में,
जब चाँद ही ज़मीन पर मिल गया है...!!!
कुछ वक़्त मेरी उम्र में शामिल नहीं रहा...!!!
तू मुझे कुछ-कुछ नहीं सारे का सारा चाहिए...!!!
तुम मेरे आस-पास हो जाओ,
वो जो लाखों में एक होता है,
तुम वही एक ख़ास हो जाओ...!!!
नजर वही तक जहां तक तुम हो,
वैसे तो हजारो फूल खिलते हैं गुलशन में,
मगर खुशबू वही तक जहां तक तुम हो...!!!
साथ तेरे दिन रात हूं मैं,
आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम,
आखरी सांस तलक तेरे पास हूं मैं...!!!
मेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुम...!!!
चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है,
तुमसे बातें कर के मेरे बेचैन दिल को,
भी राहत मिल जाती है...!!!
सोचते रहते हैं हम तुम्हारे बारे में,
और रात गुज़र जाती है...!!!
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क़ है...!!!
हसरत ये के उम्र भर के लिए...!!!
ज़िंदगी तेरे साथ बिताने का वादा है...!!!
प्यार सच्चा तेरी आंखों में समा रखा है...!!!
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं...!!!
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से...!!!
तुम्हारा प्यार पाने के लिए...!!!
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है...!!!
किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है,
किसी से कर के देखिए...!!!
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो...!!!
लेकिन जहां तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले हैं...!!!
तू बहुत देर से मिला है मुझे...!!!
तू खुश रहे हमेशा ये दुआ करता रहूँगा...!!!
तेरी मुस्कान से ही शुरू होता है मेरा जहाँ...!!!
तू पास हो तो हर ख़ुशी अपनी लगती है...!!!
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ...!!!
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है...!!!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता...!!!
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं...!!!
क्योंकि तेरे एक हंसी में मेरी जान बसती है...!!!
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा...!!!
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म...!!!
महसूस करता हूं जो यह मन वहीं तो लिखता है...!!!
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है...!!!
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ...!!!
यानी एक शख्स मुझे पृथ्वी और आकाश जैसा है...!!!
ये दुनियादारी के सारे काम फिर रफ़ा-दफ़ा...!!!
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू...!!!
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम...!!!
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है...!!!
महसूस करता हूं जो यह मन वहीं तो लिखता है...!!!
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म...!!!
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने...!!!
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू...!!!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता...!!!
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं...!!!
गली में खेलते बच्चे लड़ा दिए मैंने...!!!
मैं इस जहाँ को बताऊँ इश्क़ ऐसे होता है...!!!
दुरुस्त शख़्स ग़लत बात पे अड़ा हुआ था...!!!
संभल जाओ तुम तुम्हें मोहब्बत हो रही है...!!!
कुछ इस अदा से कोई हमकलाम होता है...!!!
यह दिल की बात थी हमसे मुनाफ़िक़त न हुई...!!!
मैंने ख़ुद को सिर्फ़ तुम्हारे हक़ का रखा है...!!!
इजाज़त हो तो आपका नाम बता दूँ ...!!!
ख़ुलासा यह कि जान से भी ज़्यादा...!!!
तू पहला शख़्स है जो आख़िरी लगा है मुझे...!!!
फूल खुशबू कहाँ से लाते हैं...!!!
तुम आख़िर ख़्वाब किसके देखते हो...!!!
तेरे साथ हर रास्ता आसान और खूबसूरत लगता है...!!!
और में रोज कहता हूँ थोड़ा इंतज़ार कर आ हीं जाएगा....!!!
दूर होकर भी लगता है जैसे तु हर पल मेरे आस पास है...!!!
कल भी हमारी थी आज भी हमारी है...!!!
प्यार अगर जिंदगी हैं तो मेरी जिंदगी आप हो ...!!!
जब तक बात ना कर लू तो कमजोरी सी रहती है...!!!
उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है,
मगर घबराते बहुत है...!!!
इश्क़ तेरा हर पल बढ़ता जाए...!!!
हर प्यार में तेरा अहसास बसा रखा है...!!!
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है...!!!
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी तेरा जो इतना प्यार मिला...!!!
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो...!!!
लेकिन जहां तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले हैं...!!!
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है...!!!
वरना आप हम से यूं ना मिले होते...!!!
वरना शोर तो सारे जहाँ में है...!!!
कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे...!!!
तेरा हुस्न भी जानलेवा तेरी सादगी भी कमाल है...!!!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं...!!!
जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम...!!!
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ...!!!
समझ नहीं आता फ़िदा हो जाऊँ या फ़ना हो जाऊँ...!!!
एक झुमका उसका ताजमहल समेट लेता है…!!!
मुझको इन आम से लोगों में नहीं आना है...!!!
कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता...!!!
वो तबस्सुम, वो तकल्लुम, तेरी आदत ही न हो...!!!
उम्र भर साथ निभाने का है...!!!
हर पल तुझमें खुद को पाया है...!!!
मैं एक सांवली को मेरी जान बुलाया करता था...!!!
सो इस बाग़ की बहार के लिए तू मुस्कराया कर...!!!
ये सिलसिला भी अजीब तर है,
हज़ार शिकवे हज़ारों रंजिशें,
वो शख़्स फिर भी क़रीब तर है...!!!
कुछ न कहने से मोहब्बत का गुमाँ होता है...!!!
बात करो तो दिल नहीं भरता,
और ना कारो तो दिल नहीं लगता...!!!
जान है हमारी पर जान से प्यारी है...!!!
लेकिन दिल के सबसे पास हो तुम,
सुबह की पहली और,
रात की आखरी याद हो तुम...!!!
तेरी धड़कन में खुद को खोया है...!!!
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो...!!!
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई...!!!

