अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 line

0

अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 line





हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे   




Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
तुम्हारा हँसना उन ग़ुंचों में फूल खिलाता है,
सो इस बाग़ की बहार के लिए तू मुस्कराया कर...!!!
🌙 Shayari
हम क्या करें अगर न तेरी आरज़ू करें,
दुनिया में और भी कोई तेरे सिवा है क्या...!!!
💫 Shayari
बाद मुद्दत के कोई शख़्स मिला है ऐसा,
दिल ये चाहता है मोहब्बत में दोबारा कर लूँ ...!!!
🌸 Shayari
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती,
काश मुलाक़ात आपसे हमारी ना होती,
सपनों में ही देख लेते हम आपको तो आज,
मिलने की इतनी बेक़रारी ना होती...!!!
🔥 Shayari
जिस दिन वह शख़्स तीर चलाने पे आएगा,
हर कोई मुस्कुराकर निशाने पे आएगा...!!!
🌹 Shayari
मिला है कोई जो आदत बन गया है,
हर एक लम्हा ख़ूबसूरत बन गया है,
अब क्यों देखूँ चाँद को आसमान में,
जब चाँद ही ज़मीन पर मिल गया है...!!!
🌹 Shayari
कुछ देर मेरी आँख से ओझल रहे हो तुम,
कुछ वक़्त मेरी उम्र में शामिल नहीं रहा...!!!
🌹 Shayari
मुझको तेरी ख़ूबियाँ और ख़ामियाँ सब हैं अज़ीज़,
तू मुझे कुछ-कुछ नहीं सारे का सारा चाहिए...!!!
🌹 Shayari
सारी दुनिया को दूर रहने दो,
तुम मेरे आस-पास हो जाओ,
वो जो लाखों में एक होता है,
तुम वही एक ख़ास हो जाओ...!!!
🌹 Shayari
सफर वही तक जहां तक तुम हो,
नजर वही तक जहां तक तुम हो,
वैसे तो हजारो फूल खिलते हैं गुलशन में,
मगर खुशबू वही तक जहां तक तुम हो...!!!
🌹 Shayari
फिदा तो तेरी हर बात पर हूं मैं,
साथ तेरे दिन रात हूं मैं,
आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम,
आखरी सांस तलक तेरे पास हूं मैं...!!!
🌹 Shayari
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना,
मेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुम...!!!
🌹 Shayari
मिलता है रूह को सुकून,
चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है,
तुमसे बातें कर के मेरे बेचैन दिल को,
भी राहत मिल जाती है...!!!
🌹 Shayari
कहाँ तुम्हारे ख़यालों से फुर्सत मिल पाती है,
सोचते रहते हैं हम तुम्हारे बारे में,
और रात गुज़र जाती है...!!!
🌹 Shayari
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क़ है...!!!
🌹 Shayari
तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए...!!!
🌹 Shayari
पाने का तुझको इरादा है,
ज़िंदगी तेरे साथ बिताने का वादा है...!!!
🌹 Shayari
नाम तेरा दिल की गहराई बसा रखा है,
प्यार सच्चा तेरी आंखों में समा रखा है...!!!
🌹 Shayari
मेरी आँखो ने पकड़ा है,
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं...!!!
🌹 Shayari
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से...!!!
🌹 Shayari
मुझे जीने का शौक नहीं,जीता हूं,
तुम्हारा प्यार पाने के लिए...!!!
🌹 Shayari
तेरे चेहरे की चमक मेरे लिए चाँदनी है,
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है...!!!
🌹 Shayari
मोहब्बत कितनी रंगीन है,
किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है,
किसी से कर के देखिए...!!!
🌹 Shayari
गमों को कुछ यूं भी हराया करो,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो...!!!
🌹 Shayari
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहां तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले हैं...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)