Love Couple Shayari in Hindi 043

0

 



                                           Love Couple Shayari in Hindi 043




हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना



इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,

दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


अगर अपनी किस्मत लिखने का,

जरा सा भी हक हो मुझे,

तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,

मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,

क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,

बातें तो सब करते हैं देखा किसी ने नहीं...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,

बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे,

बीच उनकी तरफ से अंत हो गया,

और मेरी तरफ से अनंत हो गया…!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


नात जाहिर हुई उनसे ना बयान हुई हमसे, 

सुलझी हुई आंखों में उलझी रही मोहब्बत…!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


इतना कुछ कह कर भी बहुत कुछ बाकी रह जाता है,

कितना भी वक़्त मिले तुम्हारे साथ कम पड़ ही जाता है...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


जब से मिले हो तुम,

जिंदगी में कितना कुछ बदल गया है, 

ये मुस्कुराहटें, ये खुशियाँ,

ये सूकून सब दोगुना सा हो गया है...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर,

सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


मोहब्बत से ज्यादा खतरनाक,

किसी की आदत हो जाना है..!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


काश ऐसा मुमकिन होता,

में आपको सोचूं और आप सामने आ जाओ...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है,

वो मर क्यों नहीं जाते...!!!


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा...!!!

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफाज नहीं मिलते शायरी के लिए...!!!

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


हिम्मत तो नहीं कि मैं तुझे तेरे परिवार से छीन लो,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे,
इसका हक तो मैं खुद को पी नहीं दिया…!!

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


आज फिर किसी ने देखा मोहब्बत भरी निगाहों से,
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर नजरें झुका ली…!!!

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


दिल करता है कि तुमसे लिपट कर तुमसे बताऊं,
कितनी बेचैनी होती है तुमसे से दूर रहकर जीने में..!!!

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


फिदा तो तेरी हर बात पर हूं मैं,
साथ तेरे दिन रात हूं मैं,
आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम,
आखरी सांस तलक तेरे पास हूं मैं..!!!

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)