Love Couple Shayari in Hindi 048

0

                                                   Love Couple Shayari in Hindi 048



हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना




💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,

साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से हैं,

आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मैं नहीं चाहता वो मेरे बुलाने से आए,

मैं चाहता हूं वह रह ना पाए,

और बहाने से आए…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


सारे ख्वाब कांच की तरह बिखरे मिलेंगे,

मोहब्बत करने वालों के चेहरे उतरे मिलेंगे…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


जब मोहब्बत बेहिसाब है तो हिसाब किया दूँ,

और जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दूँ...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,

सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


हर पल तेरे बारे में सोचता हूं,

तेरी यादों में खो जाता हूं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तू सामने हो तो दिल धड़कने लगता है,

तेरी मुस्कान मेरी दुनिया संजीवित करती है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मेरी मोहब्बत को इस तरह हां कहा उसने,

मेरी मां को मां कहा उसने...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,

जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,

बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्त,

मुझे तो दुआओं में आना है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मुझे तो दुआओं में आना है,

सपनों में तो हर कोई आ जाता है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तेरी होठ तेरी जुल्फान तेरी गाल तेरे हाथ,

यह सब बात की बातें हैं,

तेरी आंखें बहुत ज्यादा प्यारी है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मोहब्बत में फुर्सत नहीं मिली वरना,

कर कर बताते नफरत किसे कहते हैं…!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मुझे नहीं है किसी महंगे तोहफे का इंतजार,

बस मेरे जन्मदिन पर पहली बधाई तुम देना...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मैंने हर बार नयी आंख से देखा तुझको,

मुझको हर बार नया इश्क हुआ है तुझसे...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तुम मेरी वो स्माइल हो, जिसे देखकर,

सब घर वाले मुझ पर शक करते है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


वो थी, वो है, और वो ही हमेशा रहेगी,

जब दिल एक हैं तो, 

‎दिल में रहने वाली भी तो एक ही होगी...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश,

हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाहिश है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,

मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)