Romantic love shayari two lines in hindi
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
इसकी खुशबू आती रहती हैं...!!!
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु सब कुछ...!!!
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हो...!!!
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है...!!!
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो...!!!
और इल्ज़ाम ये है कि तेरे आशिक हैं हम...!!!
अपना सबकुछ तेरे नाम कर जायेंगे...!!!
बल्कि जब तक तु साथ ह तब तक जिंदगी चाहिये...!!!
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई...!!!
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा करके...!!!
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है…...!!!
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं,
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की,
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं...!!!
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…....!!!
जैसे जेवर संभालता है कोई...!!!
मेरे लिए खुशियों भरा कल हो तुम...!!!
हाँ कबूल करते है कि हम तेरे दीवाने है...!!!
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है...!!!
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ...!!!
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है...!!!
माँगने से ना मिलूँ तो चुरा लेना मुझको...!!!
जब से उसको देखा फ़कीर बन गए...!!!
बस इतना जान लो कि,
बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ...!!!
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है...!!!
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी...!!!
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा...!!!

