100 best bewafa shayari in hindi
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं पंजाबी में बहुत ही अच्छी अच्छी ओर दुखी करने वाली पंजाबी शायरी पंजाबी लव शायरी, पंजाबी अनमोल वचन
ओर भी बहुत सारे टॉपिक पर पंजाबी शायरी का मजा लीजिए इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
दिल टूटा आंसू रुके ना तेरी बेवफाई में,
कुछ ऐसा Asar था,
तू चली गई छोड़ अकेला,
इस दिल का अब क्या करूं मैं बता...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मोहब्बत तो दिल से की थी मैंने
पर दिमाग उसने लगा दिया,
बेवफा वो खुद थे,
और इल्जाम मुझ पर लगा दिया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
सजाए थे ख्वाबों का शहर,
तूने एक पल में तोड़ दिया
तेरी बेवफाई से पहले,
ये दिल कितना मजबूत था...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नही थे बदल गए थे...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
सच कहा था किसी ने,
तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो,
साथ छोड़ ही जाती है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम क्या जानो प्यार किसी का तुम्हे तो,
खेलना आता है सिर्फ जज्बातों के साथ,
घुट घुट कर तो हम मर रहे हैं यहां जिसने,
कसम खाई थी तुम्हें पाने की अरमानों के साथ...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
सफ़र-ए-ज़िंदगी में हर मोड़ पर गम पाया,
दिल से उनके लिए दुआएं ही मांगा,
वो खुश रहें, चाहे दूर हो जाएं,
हमने अपना दिल उनके नाम लगाया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
प्यार की मंज़िल मुश्किल थी पर हम भटके नहीं,
दिल में दर्द तो था पर हम रोये नहीं,
कोई नहीं यहाँ हमारा जो हमें पूछे,
जाग रहे हो की सोये नहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
बहुत दर्द होता है जब हम किसी पर,
अंधे की तरह भरोसा करते है,
और वो हमे फील करा दे की,
हम वाकई में अंधे है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गई,
कभी याद आ कर बेवफाई मार गई,
इतनी दर्दनाक थी ज़िन्दगी हमारी,
कि आखिर में तेरी ख़ामोशी मार गई...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
ताजा है आज भी तेरे दिए हुए जख्म,
बस निशान नही है,
मोहब्बत तो आज भी उतनी ही है,
बस वो इंसान नही है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
दिमाग अक्सर मुझसे कहता हैं,
तू उसे भूल क्यू नही जाती,
पर दिल मुझसे यह कहता है कि अगर तू,
उसे भूल गया तो मैं धड़कना छोड़ दूंगा...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
ख़त्म कर दी थी हमने,
अपनी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर,
तुम्हारे छोड़ जाने के बाद,
हम दुख के साथ जिंदगी बिता रहे है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हो गई है अब तो हमे मोहब्बत,
के नाम से नफरत,
हमने भी की थी मोहब्बत,
दर्द के सिवा कुछ मिला ही नहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
सिर्फ एक ही बात सीखी,
इन हुसन वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है,
वो उतना ही बेवफा है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
सबसे मांग ली माफ़ी,
सबका मैने ही तो दिल दुखाया है,
सब हैं दूध के धुले हुए,
इसलिए हमने खुद से ही खुद को,
बेवफ़ा बुलाया है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में हम किसको अपना कहे,
जो अपना था वही बेवफा हो गया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हमको दिल से भी निकाला गया,
फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया,
और जहर से भी…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अरे बेपनाह मोहब्बत की थी,
हमने तुझसे ओ बेवफा,
तुझे दुःख दूं ये न होगा,
कभी खुद मर जाऊं यहीं ठीक है…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
इतनी मुश्किल भी ना थी,
राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ,
कुछ वो बेवफा हो गए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वो मिली भी तो क्या मिली,
बन के बेवफा मिली,
इतने तो बुरे हम ना थे,
जितनी मुझे सजा मिली...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हर खूबसूरत चीज को,
एक खूबसूरत चीज़ कि तलाश होती है,
लेकिन हर खूबसूरत चीज,
बेवफ़ा होती हैं…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम्हीं से सीख रहा हूं हुनर,
नजर अंदाजगी का ,
अब जो तुम पर आजमाऊं तो,
बेवफ़ा मत समझना...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अकेले रहना एक नशा है,
और मैं नशेड़ी हूँ,
लेकिन बनाया किसने,
तुमने ओ बेवफ़ा तुमने...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सिखा दिया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे,
कोइ तो आए एसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हमें तो कब से पता था की तू बेवफा है,
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बता देना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फाज़,
जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है,
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी
फितरत बदल जाए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
पता नहीं या तो मैं बुरा हूँ या मेरी किस्मत,
जिस किसी पे भी भरोसा करू वही मुझे धोखा दे जाता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अपना दर्द खुद महसूस करना पड़ता है,
दिलाशा तो दे देगी दुनिया मगर,
हँसते हुए इन्हें खुद ही सहना पड़ता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
चलो तुम्हारी मोहब्बत मैं कुछ तो बन गए ,
तुम्हारे ना हो सके तो क्या हुआ मगर शायर तो बन गए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
देती तो बहुत कुछ है ये जिन्दगी,
किसी पर यकीन करो तो धोखा,
और ना करों तो अकेलापन मिलता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम्हें तो बहुत अपना माना था मेरी जान,
और तुमने ही किया मुझे बर्बाद करने का काम...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हो सके तो मुड़ कर देख लेना जाते जाते,
तेरे आने के भरम में ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हमको दिल से भी निकाला गया फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया और जहर से भी...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जो साथ होकर भी साथ ना हो,
वह लोग बेवफा होते है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
किस तरह से बिखरा हुआ मैं,
बेवफाई तुमने की और दर्द से तड़प रहा हूं मैं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तू किसी और की हो गई मेरी आँखों के सामने,
तू बेवफा है यह भी मान ले...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मैं कैसे मान लूँ मुहब्बत थी,
अगर थी तो छोड़ के क्यों गए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हर बात पर सबूत मांगता था,
एक दिन रिहा कर दिया हमने…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
थोडा अभी वक्त लगेगा मुझे तुमसा होने में,
बेवफ़ाई अभी सीख रहा हूँ मैं तुमसे…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
है वो बेवफा तो क्या हुआ मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
लाजवाब हुआ करती थी हमारी मुस्कुराहट,
किसी बेवफा को इतनी पसंद आई कि अपने साथ ही ले गई...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम्हीं से सीख रहा हूं हुनर नजर अंदाजगी का ,
अब जो तुम पर आजमाऊं तो बेवफ़ा मत समझना...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हम तो जल गए उस की मोहब्बत में मोम की तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वक्त के हालात इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
ना करेंगे तुमसे अब कोई भी सवाल,
माफ़ करना का हक़ जताने लगे थे हम तुम पर...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
एक पल में सिमट जाते है जज्बातों के रिश्ते,
सौदा करना पड़ता है रिश्तों को संभालने के लिए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
रो पड़ा वो फ़क़ीर भी मेरी हाथों की लकीर देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
उसने सबको अपनाया,
मगर मुझको अपने आप से दूर करके…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
सबक तो मिल गया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
यकीन मानों मुहब्बत बहुत खूबसूरत है,
बस इन बेवफाओं ने बदनाम कर रखा है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हम तो तुझे अपना मानते थे पर,
तुम बेवफा हो सब जानते है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
यह दुनिया है यहां प्यार,
करने वालो को धोखा मिलता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
ये कच्ची उम्र के प्यार भी,
बड़े गहरे जख्म देते है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
एक बात समझ में नहीं आती,
सच्चे प्यार करने वाले लड़के को,
लड़की क्यों छोड़ कर चली है जाती...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
और एक बेवफा ने,
हमारे दिल पर कब्जा कर लिया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
आज कल उन्हे फुर्सत तक नहीं मिलती,
मुझे याद करने की…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी,
वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
इक उम्र तक मैं जिसकी जरुरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ कि उस की जरुरत बदल गई…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मौसम भी इशारा करके बदलता है,
लेकिन तुम अचानक से बदले हो हमें यकीन नहीं आता…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
उसने दोस्ती का ऐसा सिला दिया,
अपने मतलब के लिए उसने,
मेरी दोस्ती को भुला दिया…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
याद रहेगा हमेशा यह दर्दे बेवफाई हमको भी,
कि क्या खूब तरसे थे जिंदगी में एक शख्स की खातिर…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरी झूठी मोहब्बत में इतना दम था कि मैं,
तुझे बेवफा भी न कह सका...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हम बेवफा है चलो मान लिया,
तुम खुद को वफादार साबित करके दिखा दो...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
चलो छोड़ो जाने दो इन बातों को,
तुम बेवफा हो हमने मान लिया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कभी तो समझ में आएगा तुम्हें मेरा दर्द,
तुम्हें भी समझ आएगा कि हमारे,
आंखों के आंसू झूठे नहीं है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,
सच्चे प्यार करने वाले द्वारा किसी का,
दिल दुखाया नहीं जाता...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
ईश्क़ की बाजी हम भी हार बैठे थे,
वह बेवफा बेवफाई कर बैठी है..!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जिनसे कभी ख़फ़ा तक न होते थे,
हम आज वह हमे बेवफा कहते है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम कोन हो फिर एक दिन उसने हमसे,
यह बोल कर छोड़ दिया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तकलीफ देता है तेरा हर एक बदला हुआ,
लेहजा दर्द देती है तेरी यह बेवफाई..!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जिसे अपना समझा उसने ही पराया कर दिया,
जिसे चाहा उसी ने दिल तोड़ दिया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरे जाने का ग़म कुछ कम ना था,
ऊपर से तेरा मुस्कुराना जख़्मों पे नमक बन गया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जिसके लिए सारी हदें पार करदी मैने,
आज उसी ने हद में रहना शिखा दिया…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
आजकल कुछ ऐसे दर्द देती है बेवफा की याद,
सो जाऊं तो जगा देती है और जाग जाऊं तो रुला…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर्द और तेरी हो दवाईयां...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
रिश्तो के बाज़ार में वही इंसान अकेला रह जाता है,
जो दिल से सोचता और दिमाग से पैदल हो...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जिस इंसान को आपकी कदर नहीं,
उसके साथ खड़े होने से अच्छा अकेले रहने में भलाई है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कल रात मैंने अपने सारे ग़म
कमरे की दीवारों पे Likh डाले,
बस हम सोते रहे और दीवारें रोती रहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हर खूबसूरत चीज को एक,
खूबसूरतचीज़ कि तलाश होती है,
लेकिन हर खूबसूरत चीज बेवफ़ा होती हैं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा

