Happy diwali shayari in hindi
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और खुशहाली की बहार आए..!!!
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई,
शुभ दीपावली..!!!!
आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई..!!!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है..!!!
चाँद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को,
दिवाली का त्यौहार...!!!!
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रोशनी हो,
ये दुआ है इस दिवाली पर,
आपके होठों पर सिर्फ मुस्कान हो..!!!
दिवाली के पावन पर्व पर,
माँ लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें,
आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ आएं,
और आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें..!!!!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें..!!!!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
शुभ हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..!!!!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार ..!!!!
हर घर में हो उजाला,
आए ना रात काली,
हर घर मे मनाएं खुशियां,
हर घर मे हो दिवाली..!!!!
लाखों दीपक आपके जीवन को,
अंतहीन समृद्धि, स्वास्थ्य और धन,
के साथ हमेशा के लिए रोशन करें,
आपको और आपके परिवार को,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!!
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर,
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो..!!!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
रोशन हो दीपावाली का त्योहार..!!!!
किसी के साथ वाली,
किसी के एहसास वाली,
कुछ नई सी कुछ पुरानी-सी,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार..!!!
इस बार दिवाली मनायेंगे,
इक-दूजे के साथ,
इश्क़ का चिराग जलायेंगे,
पकड़ कर तुम्हारा हाथ,
हैप्पी दिवाली जानेमन..!!!!
दीपो का ये पवित्र त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
हमारी शुभ कामनाएं करें स्वागत..!!!!
माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा,
से आपके जीवन में सुख, समृद्धि,
और सफलता का दीप जलता रहे,
दीपक के प्रकाश की तरह आपके,
जीवन में उजाला और खुशहाली बनी रहे,
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों..!!!
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं,
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं,
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं..!!!
किसी के साथ वाली,
किसी के एहसास वाली,
कुछ नई सी, कुछ पुरानी-सी,
शुभ हो आपको दिवाली का त्योहार..!!!
हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली..!!!!
तुम दिया मैं तेल प्रिये,
इस दिवाली होगा अपना मेल प्रिये,
दिवाली की शुभकामनाएं प्राणप्रिये..!!!!
प्यार से सजाओ अपना घर आँगन,
दिवाली का त्यौहार हो सुहाना,
फूलझड़ियों के संग मुस्कुराओ,
दिवाली पर दोस्ती का पैगाम भेजो..!!!!
हर्षित त्योहार आपके जीवन को,
खुशियों से भर दे,
इस दिवाली आपको अच्छे स्वास्थ्य,
और भाग्य का आशीर्वाद मिले,
दिवाली की शुभकामनाएँ..!!!!
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार...!!!!
सुख के दीपक जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद,
और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो...!!!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली,
दिवाली की हार्दिक बधाई..!!!
दीपावली की शायरी
कई इतिहास को एक साथ दोहराती है दीवाली,
मोहब्बत पर विजय के फूल बरसाती है दीवाली..!!!
रंगोली बना कर, फूल सजा कर,
दिये जला कर, मिठाई खा कर,
खुशियाँ आज मनाओ जी,
हमारा संदेश पढ़ कर मुस्कुराना जी..!!!!
दीपावली के इस पावन पर्व पर,
आइए हम सभी दीपो की रोशनी में,
अपने जीवन को रोशन करें,
गणेश जी और माता लक्ष्मी का,
आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे,
आपको और आपके प्रियजनों को,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दिवाली पर है यही शुभकामना...!!!!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार..!!!
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली..!!!!
दिवाली का त्यौहार है खुशियों का,
उजियों का, लक्ष्मी पूजन का,
क्या दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी है,
घर पर लक्ष्मी जी का आगमन है..!!!!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें..!!!
दीपक जले, सब जगमगये,
ले कर राम जी को अयोध्या आये,
सब जग सुझाये,
जैसे ख़ुशी का पैगाम लाये..!!!
सुख-संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूल कर भी आप के जीवन में,
कभी दुख ना आ पाये..!!!
-आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई..!!!
दीए की रोशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए..!!!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना..!!!
दिलों का उजाला कभी कम ना हो,
चाहे जिंदगी में हो अंधेरा या रोशनी का साथ,
ये दिवाली है याद उन दिनों की,
जब हम सब साथ थे इस रौशन रथ..!!!
लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर,
आपको कोटी कोटी बधाई..!!!
आयी दिवाली लेके ख़ुशियाँ साथ,
लेकिन यादों की राह में है एक आहट,
दोस्त पुराने, यादें जवान,
इस दिवाली तुम्हें याद करे हम साथ..!!!