chai par shayari in hindi
कुछ लोग चाय को हाथ तक नहीं लगाते,
एक हम हैं कि दिल लगाए बैठे है..!!!
चाय को सिर्फ चाय ना कहिए,
ये हमारे उलझनों कि दवाई है..!!!
इश्क़ मोहब्बत सब एक बला है,
अदरक वाली चाय पियो उसी में भला है..!!
चाय मुझे मीठी ही पसंद है,
कड़वे घूंट तो जिंदगी दे ही रही हैं..!!!
हमारी मोहब्बत देखनी है तो,
तो हमारे साथ चाय पीने बैठना कभी..!!!
शोंक दो ही अच्छे है एक मस्त लाइफ जीने का,
दूसरा कप भर के चाय पीने का..!!!
सुनो ये हकीकत बहुत पुरानी है,
चाय आज भी दिल की राजधानी है..!!!
बदल देती हैं चेहरे की रंगत,
चाय भी सर्जरी से कम नहीं..!!!
एक तू ही है जिसने वक,
के साथ रंग नहीं बदला..!!!
इश्क़ अधूरा चलेगा मगर,
चाय आधा कप नहीं..!!!!
पहले तेरी चाहत हुई फिर आदत हुई,
फिर तेरी लत लग गई अब जरूरत हुई...!!!
शोर सी जिंदगी में,
सुकून सा इश्क़ है चाय..!!!
लोग कहते हैं चाय पीने से सुगर बढ़ती है,
हम कहते हैं चाहत बढ़ती है....!!!
जिंदगी ने जो भी गम दिए,
चाय पीकर ख़तम कर दिए..!!!
आदत नहीं लाईलाज बीमारी है,
चाय से इस कदर यारी है..!!!!
अगर तुम दूर ना होते तो,
मिलकर चाय पीते..!!!