Happy navratri wishes shayari in hindi

0


 


Happy navratri wishes shayari in hindi








चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात...!!!!






जिस पल का था इंतजार,
आ गया है वो खास दिन,
शेर पर सवार होकर आ गई हैं मेरी मां,
अम्बे जगदम्बा तुम,
सारे जगत की माता हो,
पूरे जहां में बना रहे तुम्हारा आर्शिवाद...!!!






शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां...!!!




हर पल खुशी कदम चूमे,
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें,
हो न कभी आपका दुख से सामना..!!






सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नवरात्रि में हर दिन रहे खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ,
भूलके सारे गम,
हंसी-खुशी स्वागत करें,
मां दुर्गे को हम...!!!!




देवी आदिशक्ति की कृपा,
आप पर सदैव बनी रहे,
धन, सुख, समृद्धि और,
ज्ञान का खजाना हो,
हैप्पी नवरात्रि..!!!




देवी मां के कदम आपके घर आएं,
आप खुशी से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी...!!!




मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर,
बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन..!!!






मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है..!!!!



Happy navratri quotes in hindi



झूम रहा संसार है,
नवरात्रि का आया पावन त्यौहार है,
मां के आने की तैयारी में,
मैंने भी मैया के लिए घर में,
दरबार सजाया है..!!!




दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली,
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली..!!!





मां दुर्गा आईं आपके द्वार,
करके आई माता 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार,
हमेशा रहे सुखी आपका परिवार..!!!





हर पल खुशी कदम चूमे,
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे,
हो न कभी आपका दुख से सामना
जय मां भवानी..!!!!





मैय्या इस बार जब आना तुम,
सुखद्धि लाना तुम,
तेरे दर्शन को तरसे हैं मेरे नयन,
जगत की जननी हो मैय्या तुम..!!!




सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं,
श्रद्धा के फूल..!!!




जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती,
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी..!!!!






जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर,
मां दुर्गा से बिनती,
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी..!!!








सुनती हो मां तुम सबकी अर्जी,
मेरी भी इच्छा को पूरा करो,
मेरी भी अर्जी को सुन लो तुम,
तेरे दर्शन की आस में,
अपना सब कुछ अर्पित कर दूं..!!!





नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज मां का आशिर्वाद मिलें,
इस नवरात्री आपको वो सब मिलें,
जो आपका दिल चाहता है,
मां का आशीर्वाद मिले..!!!




 नए दीप जले और नए फूल खिले,
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर,
आपको मिले माता रानी का वरदान..!!!






लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार,
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ..!!!






लाल रंग से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन,
पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से,
मां आए आपके द्वार,
शरदीय नवरात्रि की,
हार्दिक शुभकामनाएं..!!!







शारदीय नवरात्रि के इस,
पावन मौके पर मां दुर्गा,
आपको सुख समृद्धि-संपदा,
वैभव और तरक्की प्रदान करें,
जय माता दी,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)