Tea lover shayari in hindi

0


 



Tea lover shayari in hindi






वो पल भी कोई पल है,
जिस पल तेरा एहसास ना हो,
वो चाय फिर चाय कैसी,
जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो..!!!




मिलो कभी चाय पर,
फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना,
हम चुपके से सुनेंगे..!!!




अरे कभी खुद के लिए भी जिया करो,
कोई दे या न दे बना कर,
तुमको चाय तो तुम बस अपने हाथ से,
बनाकर पिया करो..!!!!




न करना कभी मेरी,
मोहब्बत पर शक ए-सनम,
हमने तुमसे सुबह की,
चाय सा इश्क किया है,
जिसके न मिलने पर,
दिन अधूरा सा लगने लगता है....!!!




तोड़ दो आओ मिलकर बंदिशों को सबही,
दोस्तों के साथ बैठकर,
चाय तो पी लो कभी..!!!


Chai lover shayari in hindi



चाय फीकी पर जाती है,
तुम्हारी मीठी बातों के सामने...!!!!





चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे सांवला अच्छा लगता है..!!!




जब सुबह सुबह तेरे प्यार के,
नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब,
चाय का कप उठाता हूं...!!!!




न चांद ला सकता हूं,
न तारे तोड़ सकता हूं,
जमीन से जुड़ा आशिक हूं,
यार तुम्हारे लिए चाय बना सकता हूं..!!!




सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई,
तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो..!!!




मैं सो रहा हूँ कोई तो जगा दो,
अद्रक वाली चाय कोई तो पिला दो...!!!!

tea shayari in hindi text



कुछ और ना बताइये,
चाय का लुफ्त उठाइये...!!!!




कुछ इस तरह से,
शक्कर को बचा लिया करो,
चाय जब पीओ हमें,
जहन में बिठा लिया करो...!!!!




हाथ में चाय और यादों में आफ हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो..!!!




मैं जानता नहीं बदलना,
मौसम की तरह मैंने तुम्हें चाहा है,
सुबह की चाय की तरह...!!!!




सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं,
हर बार वही नयापन और,
हर बार वही ताजगी...!!!!




चलो इस बेफिकर दुनिया को,
खुलकर जी लेते है,
सब काम छोड़ो,
पहले चाय पी लेते है...!!!!




चाय दुकान की बातें,
मयखाने से कई बेहतर होती है...!!!





तेरी यादों का नशा है मुझे,
चाय की तरह,
सुबह सबसे पहले,
तेरी ही याद आती है..!!!




ये खामोश से लम्हें,
ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते करते,
एक और चाय तुम्हारे बिन...!!!





असली दीवाना तो वो है,
जो कहे गर्मी की ऐसी कि तैसी,
भाई तू बस,
चाए पिला मलाई मार कर...!!!


tea shayari in hindi for instagram



ये सवेरा मेरा चाय से शुरू जरूर होता है,
पर मेरी शाम तेरी याद में ही गुजरती है..!!!




इंतज़ार का वक़्त इतना प्यारा ना होता,
अगर साथ में चाय का सहारा ना होता..!!!






धोखा के बाद चाय ही ऐसी चीज है,
जिससे आँखें खुलती है...!!!




सुबह की चाय से भी वो,
ताजगी नहीं आती है,
जो सुबह में तेरी,
एकझलक पा जाने में आती है...!!!




मिलो न कभी चाय पर,
वही पुराने किस्से सुनेंगे,
तुम बस बोलती रहना,
हम खामोश होकर चुस्कियों में सुनेंगे...!!!




नींद से उठते ही चाय और,
जहन में आपकी यादें हों,
ऐसी खूबसूरत सुबह की क्या बात हो..!!!




मायूस चेहरे उस वक़्त खिलगे,
जब सारे दोस्त चाय पर मिलेंगे...!!!




दाग लग ही जाता है,
चाहे चाय गिरे या चरित्र..!!!!




जब सुबह सुबह तेरे,
प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब,
चाय का कप उठाता हूं..!!!!








खबर फैली मोहल्ले में,
तेरे मेरे इश्क की इस कदर,
लोग चाय की चुस्कियों से ज्यादा,
हमारा नाम लेने लगे..!!!




मेरी जिंदगी की सुबह,
शाम या कोई भी रात हो,
एक प्‍याली चाय हो और,
दूसरा तुम्‍हारा साथ हो..!!!!




ए मेरे सनम एक गुजारिश है तुमसे,
मिलने आओ कभी सुबह की चाय पर हमसे,
शक्कर की जगह प्याली में देंगे,
तुम्हें इश्क घोलकर..!!!!




बिना चीनी की चाय और,
बिना गाली के दोस्ती बेकार ही लगती है..!!!




कभी अपने लिए भी जी लो,
थोड़ा वक्त निकालो और,
मेरे साथ चाय पर कभी तो चलो..!!!





एक कप चाय दो दिलो को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की,
थकान मिटा देती है..!!!!




हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जान मेरे कितने हसीन है...!!!




जीने का मजा है इश्‍क करने में,
पर असली मजा तो तब है,
जब प्‍यार ऐसा मिले जो,
झिझक न करे भरी गर्मी में चाय पीने में..!!!




तुम्हारे हाथों की बनी चाय के,
गर्म एहसासों की जरूरत है मुझे,
सुबह की सर्दी और तुम्हारी जुदाई,
हमसे अब बर्दाश्त नहीं होती..!!!!


tea par shayari in hindi


मुझे लत चाय की लगी है और,
इल्जाम मोहब्बत पर आता है..!!!




ज़िंदगी की चाय को अगर अच्छी बनानी है,
तो मेहनत की आंच पर थोड़ा पकने दो..!!!




अपनी अपनी आदत होती है,
मेरे दोस्‍त वो आज भी बेवफा है,
और हम भरी गर्मी में भी,
चाय से वफा निभा रहे हैं...!!!!




उफन रही थी चाय मेरे,
इश्क की तरह,
इजहार-ए-करार उनका हुआ,
तो उसमें मिठास घुली,
और महफिल सुबह की,
पकौड़ों सी हो गई..!!!!





पीने बैठता हूं चाय तो,
दिन पुराने याद आ जाते हैं,
दोस्तों के साथ बिताए,
वो जमाने याद आ जाते हैं...!!!!






बेवक्त बारिश का आ जाना,
तुम्हारा हम से चाय पर मिलने का बहाना,
हमें बड़ा पसंद आता है..!!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)