sad shayari 2 line heart touching

Vijay Sharma
0


 



sad shayari 2 line heart touching







वक़्त से पहले ही अनगिनत हादसों से लड़ा हूं,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूं..!!!



मै थक गया हूं तुमको समझाते-2 मेरी जान,
अब लगता है खुद को समझाना पड़ेगा...!!!



कोन कहता है हम झूट नहीं बोलते यारों,
तुम एक बार खेरियत पूछ कर तो देखो..!!!



जिंदगी के हर मोड़ पर धोखेबाज मिले,
उसमे पराए कम अपने ज्यादा मिले..!!!



कटी पतंग की तरह आ रही थी वो मेरी तरफ,
उसे भी लूट लिया ऊंचे मकान वालों ने...!!!


sad shayari😭 life 2 line instagram



दिल पर लगी बातें अक्सर,
चेहरे की रोनक छीन लेती  हैं..!!!



जिसने तुझे मेरे हिस्से से चुरा लिया,
उस कहना यूं किसी का हक मारा नहीं करते..!!!



मुझे डर नहीं है अब किसी को खोने का,
मैने जीते जी अपनी जिंदगी को खो दिया है..!!!



कोन समझ पाया है आजतक हमें,
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं..!!!



समय पर समझना समझदारी होती हैं,
और समय पर समझ जाना जिम्मेदारी है..!!!



किसी को पाकर खो देना ऐसा लगता है,
मानो पूरी दुनिया ही उजड़ गई हो..!!!



तलाश करने से भी नहीं मिलूंगा,
एक दिन ऐसा खो जाऊंगा...!!!!



किस्मत ने मुझे उस उम्र में उदास कर दिया,
जिस उम्र में लोग अपने शोंक पूरे करते हैं..!!!



दाद देते है आपके नजरअंदाज करने के हुनर को,
जिसने भी सिखाया उस्ताद कमाल का है..!!!

जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से,
मुझे आवाज देना हम अक्सर अकेले ही रहते हैं..!!!

सुकून ढूंढने चले थे,
नींद ही गवां बैठे..!!!

हंसता हुआ वो लम्हा नम हो गया,
मेरा लोगों से मिलना अब कम हो गया..!!!

मत कीजिए मुझ पर यकीन,
मै तो खुद को ही धोखे में रखता हूं..!!!

मुझे अगर कोई समझ पाया है तो वो मै खुद हूं,
बाकी सब तो अंदाजे लगा रहे है..!!!

ना अनपढ़ रहे ना काबिल हुए,
खामखां ए जिंदगी तेरे स्कूल में दाखिल हुए..!!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)