Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0014

Vijay Sharma
0


 


Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0014





तुम्हारी तस्वीर से गिला हैं मुझे,
ये मुझ से बात क्यों नहीं करती..!!!




रूठा हुआ समय है छुपा हुआ एक गीत,
खोए हुए ख्वाबों में है एक अलग सा सफर बीता...!!!



रुक जाती है नज़र एक हद के बाद,
दिल करता है जहां तुम हो बस वहा तक देखूं..!!!




कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है...!!!





कई शाम गुजर गई कई राते गुजर गई ,
ना गुजरा तो सिर्फ एक लम्हा वो तेरे इंतजार का...!!!





काश कोई हमसे भी कहता,
क्यों परेशान हो मैं हूं ना तुम्हारे साथ...!!!





तेरी यादों में खोकर रोता हूँ,
जिन्दगी बिना तुझे अधूरा है...!!!





चुभ जाती हैं बातें कभी-कभी लहज़े मार जाते हैं,
यहाँ हम ग़ैरों से ज़्यादा अपनों से हार जाते हैं..!!!





देखकर परेशान हूं रिवाज दुनिया का,
अब झूठ बोलकर भी लोग शर्मिंदा नहीं होते...!!!





भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने बिना दिल वालों से दोस्ती कर ली...!!!






पानी अगर शान्त हो तो,
गहराई से मजाक नहीं करते...!!!





नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर...!!!





बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए...!!!






इस दौर में वफाओं की उम्मीद जिससे की,
आकर उसी के हाथ का पत्थर लगा मुझे...!!!





मैं गवाही नहीं देता झूठी दलीलों से,
हारा हुआ इश्क़ कभी जीता नहीं गया वकीलों से...!!!





जीवन की एक हार भी बदनाम होती है,
नहीं यकीन तो खरगोश से पूछ लो…!!!



क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो...!!!





जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया..!!!!




धज्जियां उड़ती देखी है अपनी ख्वाहिशों की,
यूं ही नहीं सीखा हमने तसल्ली रखना...!!!



इतना तो मकड़ी भी अपने जाल में खुद नहीं,
उलझती जितना आदमी अपने ख्यालों में उलझ जाता है...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)