Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0013

Vijay Sharma
0


 



Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0013




बड़े अजीब लोग है दुनिया में,
बदल कर जिंदगी एक दिन खुद भी बदल जाते है..!!!





वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा...!!!





कम नहीं हैं आँसू मेरी आँखों में मगर,
रोता नहीं कि उनमें उसकी तस्वीर दिखती है...!!




तुझ को चाहूं अंदाज़ बदल बदल के,
मेरी ज़िन्दगी का एकलौता इश्क़ हो तुम..!!!




हर लड़की के होंठों को चूमने की कोशिश ना कर दोस्त,
 क्या पता वो किसी का लहू चूसकर आई हो...!!!




वो तो हुस्न पर मर मिटने वाले है,
उन्हे सादगी से क्या फरक पडेगा...!!!




वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा...!!!





जख्म दे जाती है उसकीआवाज मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहती थी की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे..!!!!





तू हमें उन दिनों में क्यों ना मिला,
जब हमें शौक था सवारने के..!!!




फिर नहीं बसते वो दिल जो उजड़ जाते हैं ग़ालिब,
कब्रों को सजाने से मुर्दे जिंदा नहीं हुआ करते...!!!




कौन अपना कौन पराया,
बुरे वक्त ने सब बताया...!!!




किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो जिसको दौलत खरीद लेती है...!!!




जो हकीकत में हुआ वो ख्वाबों में कहाँ था,
जो जिंदगी ने सिखाया वो किताबों में कहाँ था..!!!




कुछ वक्त की रवानी ने यूं बदल दिया गालिब,
वफा पर कायम हैं मगर मोहब्बत छोड़ दी हमने...!!!




चैन से खुद को नहीं मिल पाते हैं,
तुमसे क्या खाक़ मिले होंगे..!!!




हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं,
अच्छे होते तो दुनिया जीने कहां देती...!!!




मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है...!!!




इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई इलाज नहीं..!!!  




गुज़र गई तमाम उम्र उसी शहर में जहाँ,
वाक़िफ़ सभी थे पर कोई पहचानता न था...!!!




साथ होने के लिए हमेशा,
पास खड़े होने की ज़रूरत नहीं होती..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)