Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0012
अब खुशियां कम हैं गम कम नहीं,
यहां दवाएं कम हैं जख्म कम नहीं...!!!!
यहां दवाएं कम हैं जख्म कम नहीं...!!!!
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम...!!!
वक़्त की बेरहमी से उस वक़्त गुज़रना पड़ा,
जब आंखों में समंदर लेकर मुस्कुराना पड़ा..!!!
तुझ को ख़बर नहीं मगर एक लौह को,
बरबाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने...!!!
अगर कोई पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी,
हम तो यही कहेंगे कि एक मुलाकात को तरस गए...!!!
जाने क्या हादसा है होने को,
दिल बहुत कर रहा है रोने को...!!!
वक़्त अगर एक सा होता,
तो इंसान की पहचान कैसे होती...!!!
जहां कभी तुम हुआ करते थे,
वहां अब दर्द होता है..!!!
सुबह होती है शाम होती है,
उम्र यूंही तमाम होती है..!!!
तुम्हीं कहां करते थे कि सबसे अच्छा हूं मैं,
तो दूर होते वक्त मुझमें यह बुराईयां कहां से आ गई...!!!
बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए...!!!
हर इंसान अपनी ज़ुबान के पीछे छिपा हुआ है,
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो...!!!
जिनको साथ नहीं देना होता,
वो अक्सर रूठ जाया करते हैं...!!!
इस मरज़ को मरज़-ए-इश्क़ कहा करते हैं,
न दवा होती है जिस की न दुआ होती है..!!!
वो बदले तो हम भी कहां पुराने से रहे,
वो आने से रहे तो हम भी उन्हें बुलाने से रहे...!!!
दर्द हमने संभाला है आँसू हमने बहाए हैं,
जो अपने हुआ करते थे अब वो पराये हैं...!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में है बहुत से दर्द बसा हुआ...!!!
मजबूरियाँ छुपी होती है जब कोई इंसान कहता है,
मुझे अकेला छोड़ दो….!!!!
मैंने हर दुआ में उस की ख़ुशी की दुआ मांगी है,
ये जानते हुए भी के मैं उस की ख़ुशी में शामिल नहीं हूँ...!!!!
अनदेखे बेनाम धागों में यूं बांध गया कोई,
कि वो साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं !!!