Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0011
तन्हाई सौ गुना बेहतर है,
झूठे वादों से झूठे लोगों से...!!!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर..!!!
झूठे वादों से झूठे लोगों से...!!!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर..!!!
प्यास इतनी है मेरी रूह की गहराई में,
अश्क़ गिरता है तो दामन को जला देता है...!!!
इसी इंतज़ार में बैठे हैं उन की महफ़िल में,
के वो निगाह उठाएं तो हम सलाम करें...!!!
ज़िंदगी की उस मुक़ाम पर खड़ा हूं ऐ हकीम,
सांस तो ले रहा पर जीने का इरादा नहीं..!!!
वो एक सबक था ज़िन्दगी का,
मुझे लगा इश्क़ हैं …!!!
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं...!!!
जिंदगी मैं प्यार का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना,
हर मिटटी की फितरत मैं वफ़ा नहीं होती..!!!
तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िंदगी से हम,
ठुकरा न दें जहां को कहीं बे-दिली से हम...!!!
खास होने का भ्रम ना पालें,
पाकर भी लोग बेहतर की तलाश में रहते हैं...!!!!
अब किससे कहें रिश्तों का दर्द अपना,
सभी के पास तो मौजूद है मर्ज अपना...!!!
बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ...!!!
एक आंसू गिरते ही हंस जाती हूँ मै मेरी कोशिश यही रहती है,
कि अब दूसरा ना गिरे...!!!
यूं ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना,
तेरी याद बन गई बहाना..!!!
छोड़ दिया हमने लोगों के साथ चलना,
जिससे जितनी मोहब्बत कि उसने उतना गिरा हुआ समझा...!!!
गलत इंसान हूं मैं,
अच्छे लोगों के बीच फस गया...!!!
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है...!!!
वो किसी और से हँस हँस कर बात करता है,
तकलीफ़ में देखा था मैंने उसे अपने साथ...!!!
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया,
हर फिक्र को धूँएं में उड़ाता चला गया...!!!
इंसान की सोच यदि तंग हो जाती है,
तो खूबसूरत जिंदगी भी जंग हो जाती है...!!!