100 Sad shayari 2 line heart touching in hindi 2
वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई...!!!
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई...!!!
कांच की तरह होता है यकीन ,
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जाएगा...!!!
तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखू,
कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे…!!!!
मैं तो चलती हूँ तेरे इश्क़ के अंगारों पर,
पाँव जलते हैं मगर दिल को क़रार आता है...!!!
तुम मुझे नहीं छोड़ोगी यह मुझे पता था,
मगर ये नहीं पता था की कहीं का नहीं छोड़ोगी...!!!
सपना कुछ और ही देखा था,
वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया..!!!
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है...!!!
हर कोई आपको नहीं समझेगा,
यही जिंदगी है...!!!
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही,
तुझसे मिल कर उदास रहता हूँ...!!!
किसी ने पूछा मोहब्बत क्या होती है,
जवाब तो नहीं दे पाया मगर याद तुम्हीं आए...!!!
ये रातें सिसक कर रह जाती हैं,
जब कुछ यादें टूटकर रुलाती हैं...!!!
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं...!!!
रोने से अगर सुधर जाते हालात ,
तो हमसे ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होता...!!!
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ,
मैं दिल को उस मकाम पर लाता चला गया...!!!
कभी उम्मीदें उधड़ जाएं तो मेरे पास ले आना,
मैं हौसलों का दर्जी हूं मुफ्त में रफू कर दूंगा..!!!
धोखा हमेशा वही देता है,
जो धोखे से पैदा हुआ होता है...!!!
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे...!!!
जो कभी समझ ही ना सका दर्द तेरा ,
वो कैसे हुवा हमदर्द तेरा...!!!!
कभी खुद पर कभी हालात पर रोना आया,
बात निकली तो हर एक बात पर रोना आया...!!!
इंतजार हार गया क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी निकली...!!!
सब कुछ बदल गया,
मगर हालत नहीं बदले...!!!!
वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा हो..!!!
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है...!!!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!!!
झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए...!!!
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमें,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते..!!!!
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है..!!!
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे...!!!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
एक लंबी सी ख़ामोशी...!!!
कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया..!!!
जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं,
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं..!!!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ..!!!
तेरी यादों में खोकर रोता हूँ,
जिन्दगी बिना तुझे अधूरा है..!!!
तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे...!!!!
जब पहला महबूब हरामी निकले,
तो दूसरी मोहब्बत जायज है..!!!
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी...!!!
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना..!!!
तुझसे जुदा होकर भी दिल को बेचैनी है,
तेरी यादों का आलम यही है मेरी ज़िंदगी...!!!
कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं...!!!!
शिकवा करूं भी तो करूं किस से ,
दर्द भी मेरा और दर्द देने वाला भी मेरा...!!!
मगर हालत नहीं बदले...!!!!
वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा हो..!!!
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है...!!!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!!!
झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए...!!!
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमें,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते..!!!!
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है..!!!
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे...!!!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
एक लंबी सी ख़ामोशी...!!!
कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया..!!!
जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं,
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं..!!!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ..!!!
तेरी यादों में खोकर रोता हूँ,
जिन्दगी बिना तुझे अधूरा है..!!!
तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे...!!!!
जब पहला महबूब हरामी निकले,
तो दूसरी मोहब्बत जायज है..!!!
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी...!!!
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना..!!!
तुझसे जुदा होकर भी दिल को बेचैनी है,
तेरी यादों का आलम यही है मेरी ज़िंदगी...!!!
कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं...!!!!
शिकवा करूं भी तो करूं किस से ,
दर्द भी मेरा और दर्द देने वाला भी मेरा...!!!
सबको खुश रखते-रखते,
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली..!!!
रातें लम्बी हैं, और तन्हाई साथी,
खोए हुए ख्वाबों में है बहुत सी रातें बीती...!!!
ये जो हालात है एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे..!!!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है..!!!
दिल की हर दहलीज़ में, हैं छुपे राज़ बहुत,
इस दर्द भरी शाम में, है सूनी ये सारी रातें...!!!
हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे,
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले लगाते रहे....!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ..!!!!
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा..!!!
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता..!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ...!!!
दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त.
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है....!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में है बहुत से दर्द बसा हुआ..!!!
क्या बात है बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो..!!!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं..!!!
जब गिराने वाले अपने हो तो,
संभलने में वक्त लग ही जाता है...!!!
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है..!!!
रूठा हुआ समय है छुपा हुआ एक गीत,
खोए हुए ख्वाबों में है एक अलग सा सफर बीता..!!!
साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई...!!!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं..!!!
परवाह नहीं मेरी तो नजर क्यों रखते हो,
मैं किस हाल में जिंदा हूं ये खबर क्यों रखते हो...!!!
लोग कहते हैं कि बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते,
न जाने ये गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली हमने...!!!!
आंसुओं की बौछारों में हैं बहुत से ख्वाब टूटे हैं,
ज़िन्दगी के सफर में है बहुत से रास्ते खोए है..!!!
वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,
उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया...!!!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा...!!!
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है...!!!
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा..!!!
दिल के जज्बातों में हैं छुपे अनगिनत ख्वाब,
रूठी ये ज़िन्दगी लगती है खोई हुई बात..!!!
जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है...!!!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं..!!!
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे...!!!
बहुत जरूरी नहीं हूँ मैं,
लेकिन मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी..!!!
बात को भूल जाना था और हाथ को थामे रखना था,
तुमने बात को पकड़े रखा और हाथ छोड़ दिया...!!!
खुद से खो बैठा हूँ खोने की मोहब्बत में,
खुद को बिखेरा हुआ एक अजीब सा इन्सान हूँ..!!!
इतना अनमोल तो नही फिर भी हमारी कदर करना,
शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले...!!!
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया...!!!
आंखो का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता…!!!!
वह लोग अक्सर बदल जाते हैं,
जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त और इज्जत दो…!!!
रातें हैं बेहद लम्बी और दिन हैं बेहद उदास,
ज़िन्दगी में बिखरा हुआ एक बदला हुआ इंसान हू..!!!
मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा...!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में है बहुत से दर्द बसा हुआ...!!!
आंखो का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता…!!!!
रातें हैं बेहद लम्बी और दिन हैं बेहद उदास,
ज़िन्दगी में बिखरा हुआ एक बदला हुआ इंसान हू..!!!
मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा...!!!
ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए...!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में है बहुत से दर्द बसा हुआ...!!!
वह लोग अक्सर बदल जाते हैं,
जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त और इज्जत दो…!!!
वुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे नहीं लगते..!!!!
चेहरे पे हंसी दिल में है बहुत उदासी,
खुद से अलग हुआ बीती हुई ये रातें हूँ..!!!
अजीब है मेरा अकेलापन, न खुश हूँ,
न उदास, बस खाली हूँ और खामोश..!!!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर...!!!!
ये इश्क है जनाब यहां इंसान निखरता भी कमाल का है,
और बिखरता भी कमाल का है..!!!
कितना भी ठीक करू जिंदगी को,
फिर भी कुछ ना कुछ बिगड़ ही जाता हैं..!!!
वो नसीब वाले है जिनका पहला प्रेम सफल हुआ,
हमने तो सदियाँ लगा दी उस दर्द को भूलते में..!!!
दोस्त हो या प्यार,
वक्त के साथ बदल ही जाता है...!!!
कांच की तरह होता है यकीन ,
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जाएगा...!!!
जो भी आता है नई चोट दे जाता हैं,
माना मजबूत हूं पत्थर तो नहीं...!!!
पता नहीं यार कैसे दिन चल रहे हैं,
लोगों के सामने हंसना और अकेले में रोना पड़ता है.!!!
मुफ्त में ही नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में अपनी जिंदगी की हर खुशी तबाह की हैं मैने...!!!
माफ करना खुदा एक ऐसे शख्स से,
दिल लगा बैठे जो हमारा था ही नहीं..!!!
सही नहीं की कुछ चीज़े डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही गलतियों की कीमत चुकाने में...!!!