Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0010
वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई...!!!
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई...!!!
कांच की तरह होता है यकीन ,
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जाएगा...!!!
तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखू,
कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे…!!!!
मैं तो चलती हूँ तेरे इश्क़ के अंगारों पर,
पाँव जलते हैं मगर दिल को क़रार आता है...!!!
तुम मुझे नहीं छोड़ोगी यह मुझे पता था,
मगर ये नहीं पता था की कहीं का नहीं छोड़ोगी...!!!
सपना कुछ और ही देखा था,
वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया..!!!
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है...!!!
हर कोई आपको नहीं समझेगा,
यही जिंदगी है...!!!
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही,
तुझसे मिल कर उदास रहता हूँ...!!!
किसी ने पूछा मोहब्बत क्या होती है,
जवाब तो नहीं दे पाया मगर याद तुम्हीं आए...!!!
ये रातें सिसक कर रह जाती हैं,
जब कुछ यादें टूटकर रुलाती हैं...!!!
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं...!!!
रोने से अगर सुधर जाते हालात ,
तो हमसे ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होता...!!!
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ,
मैं दिल को उस मकाम पर लाता चला गया...!!!
कभी उम्मीदें उधड़ जाएं तो मेरे पास ले आना,
मैं हौसलों का दर्जी हूं मुफ्त में रफू कर दूंगा..!!!
धोखा हमेशा वही देता है,
जो धोखे से पैदा हुआ होता है...!!!
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे...!!!
जो कभी समझ ही ना सका दर्द तेरा ,
वो कैसे हुवा हमदर्द तेरा...!!!!
कभी खुद पर कभी हालात पर रोना आया,
बात निकली तो हर एक बात पर रोना आया...!!!
इंतजार हार गया क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी निकली...!!!