Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0009

Vijay Sharma
0


 



Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0009








आंखो का पानी और दिल की कहानी, 
हर कोई नही समझ सकता…!!!!



रातें हैं बेहद लम्बी और दिन हैं बेहद उदास,
ज़िन्दगी में बिखरा हुआ एक बदला हुआ इंसान हू..!!!



मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा...!!!



ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए...!!!



ज़िन्दगी की राहों में छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में है बहुत से दर्द बसा हुआ...!!!



वह लोग अक्सर बदल जाते हैं,
जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त और इज्जत दो…!!!



वुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे नहीं लगते..!!!!



चेहरे पे हंसी दिल में है बहुत उदासी,
खुद से अलग हुआ बीती हुई ये रातें हूँ..!!!



अजीब है मेरा अकेलापन, न खुश हूँ,
न उदास, बस खाली हूँ और खामोश..!!!



काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर...!!!!



ये इश्क है जनाब यहां इंसान निखरता भी कमाल का है,
और बिखरता भी कमाल का है..!!!



कितना भी ठीक करू जिंदगी को,
फिर भी कुछ ना कुछ बिगड़ ही जाता हैं..!!! 



वो नसीब वाले है जिनका पहला प्रेम सफल हुआ,
हमने तो सदियाँ लगा दी उस दर्द को भूलते में..!!!



दोस्त हो या प्यार,
वक्त के साथ बदल ही जाता है...!!!



कांच की तरह होता है यकीन ,
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जाएगा...!!!



जो भी आता है नई चोट दे जाता हैं,
माना मजबूत हूं पत्थर तो नहीं...!!!



पता नहीं यार कैसे दिन चल रहे हैं,
लोगों के सामने हंसना और अकेले में रोना पड़ता है.!!!



मुफ्त में ही नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में अपनी जिंदगी की हर खुशी तबाह की हैं मैने...!!!




माफ करना खुदा एक ऐसे शख्स से,
दिल लगा बैठे जो हमारा था ही नहीं..!!!



सही नहीं की कुछ चीज़े डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही गलतियों की कीमत चुकाने में...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)