Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0008
लोग कहते हैं कि बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते,
न जाने ये गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली हमने...!!!!
न जाने ये गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली हमने...!!!!
आंसुओं की बौछारों में हैं बहुत से ख्वाब टूटे हैं,
ज़िन्दगी के सफर में है बहुत से रास्ते खोए है..!!!
वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,
उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया...!!!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा...!!!
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है...!!!
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा..!!!
दिल के जज्बातों में हैं छुपे अनगिनत ख्वाब,
रूठी ये ज़िन्दगी लगती है खोई हुई बात..!!!
जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है...!!!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं..!!!
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे...!!!
बहुत जरूरी नहीं हूँ मैं,
लेकिन मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी..!!!
बात को भूल जाना था और हाथ को थामे रखना था,
तुमने बात को पकड़े रखा और हाथ छोड़ दिया...!!!
खुद से खो बैठा हूँ खोने की मोहब्बत में,
खुद को बिखेरा हुआ एक अजीब सा इन्सान हूँ..!!!
इतना अनमोल तो नही फिर भी हमारी कदर करना,
शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले...!!!
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया...!!!
आंखो का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता…!!!!
वह लोग अक्सर बदल जाते हैं,
जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त और इज्जत दो…!!!
रातें हैं बेहद लम्बी और दिन हैं बेहद उदास,
ज़िन्दगी में बिखरा हुआ एक बदला हुआ इंसान हू..!!!
मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा...!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में है बहुत से दर्द बसा हुआ...!!!