Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0007
सबको खुश रखते-रखते,
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली..!!!
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली..!!!
रातें लम्बी हैं, और तन्हाई साथी,
खोए हुए ख्वाबों में है बहुत सी रातें बीती...!!!
ये जो हालात है एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे..!!!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है..!!!
दिल की हर दहलीज़ में, हैं छुपे राज़ बहुत,
इस दर्द भरी शाम में, है सूनी ये सारी रातें...!!!
हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे,
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले लगाते रहे....!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ..!!!!
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा..!!!
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता..!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ...!!!
दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त.
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है....!!!
ज़िन्दगी की राहों में छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में है बहुत से दर्द बसा हुआ..!!!
क्या बात है बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो..!!!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं..!!!
जब गिराने वाले अपने हो तो,
संभलने में वक्त लग ही जाता है...!!!
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है..!!!
रूठा हुआ समय है छुपा हुआ एक गीत,
खोए हुए ख्वाबों में है एक अलग सा सफर बीता..!!!
साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई...!!!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं..!!!
परवाह नहीं मेरी तो नजर क्यों रखते हो,
मैं किस हाल में जिंदा हूं ये खबर क्यों रखते हो...!!!