Sad shayari 2 line heart touching in hindi Post 0002

0


 


Sad shayari 2 line heart touching in hindi Post 0002




शुक्रिया कि तुमने मुझे मेरी हदें बता दी,
वरना हम तो गलती से तुम्हें बेहद प्यार कर बैठे थे..!!!!





तुम चुन सकते हो सफर नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नहीं..!!!





मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा,
बस तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफ़र चला गया..!!!






मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है..!!!  





जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं..!!!





तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस-किस तरह सताया,
कभी अकेले में हसांया तो कभी महफ़िलो में रुलाया..!!!





न तन्हाई मिलती न कभी जुदा होते,
काश हम भी मोहब्बातों से अनजान होते.!!!





अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नही..!!!!





आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे..!!!





कोसते रहते हैं अपनी जिंदगी को उम्रभर,
भीड़ में हंसते हैं मगर तन्हाई में रोया करते हैं..!!!





 अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है..!!!  




इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे…!!!!




अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
हर सफर में हमसफर नही होते..!!!




कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी कभी!




वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)