Sad shayari 2 line heart touching in hindi 3.jpg
तेरी यादों से भरा हुआ है जिंदगी मेरा,
कभी तू भी तो कर के देख इल्तेजा हमारा...!!!!
मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुत कुछ सीख रहा हूँ,
और जो मैं कर रहा हूँ वह कर रहा हूँ..!!!
मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है..!!!
अकेले-पन का 'अज़्मी' हो भी तो एहसास कैसे हो,
तसलसुल से हमारी शाम-ए-तन्हाई सफ़र में है..!!!
बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना..!!!
हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है..!!!
दुनिया का असली रंग रिश्तों ने दिखाया है,
मुझे अकेले चलना अपनों ने ही सिखाया है..!!!
अकेलापन से मेरा मिलना हो गया है ,
जब तन्हाई में होते हैं बेखुदी के वक्त
कुछ यादों के साथ कुछ सपनों से,
जीते हैं अकेलापन से गुजरी हुई रात..!!!
दुनिया की भीड़ में इतने तन्हा हो गए हैं हम,
अब तो कमबख्त परछाइयाँ भी साथ नहीं देती...!!!
भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी,
तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हु दोबारा मेरी फिक्र मत करना..!!!
भीड़ के ख़ौफ़ से फिर घर की तरफ़ लौट आया,
घर से जब शहर में तन्हाई के डर से निकला..!!!
किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था..!!!
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है...!!!
कहने को ही मैं अकेला हूं पर हम चार है,
एक मैं मेरी परछाई मेरी तन्हाई और तेरा एहसास..!!!
अकेलापन से जीत कर हम आज फिर ख़ुश हैं,
उस अकेलापन ने हमें अपने दोस्त बना दिया...!!!