Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0017
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
ये आंखें लाखों चेहरे देखते हैं दिनभर,
फिर भी रात को आंसू एक चेहरे के लिए बहता है...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
जिनके आंगन में अमीरी का सज़र लगता है,
उनका हर ऐब जमाने को हुनर लगता है...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
सुकून भी अगर ढूंढना पड़े तो,
इस से बड़ा कोई दर्द नही...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
जो खुद वफा नही निभा सकें ,
उन्होंने इल्जाम लगाया है मुझपे बेवफाई का...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
कितने ऐश उड़ाते होंगे कितने इतराते होंगे,
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे..!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
कोई दीदार तक को तरस गया,
किसी को दिखाए गए तिल सारे..!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
जहां दिल भर जाते है,
वहां बहाने मिल ही जाते है…!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
उम्मीद दर्द देती है,
और दर्द असलियत से रूबरू कराती है…!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
हर दु:ख भरी रात बस यही है आस किसी दिन तो,
आए वो जिससे हो हमें खुशियों का एहसास...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
यादें ही तो जिंदगी का खजाना है,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना है...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
टूट कर चाहा था तुम्हे,
तुम्हे चाह कर टूटे है...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी..!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
हम मोहब्बत में इस कदर डूब गए आप तो एक बार,
जुदा हुए हम हमेशा के लिए अपनी नींदे खो दिए...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
फर्क बस इतना सा है तुम्हारी और हमारी रातों में,
हम तुम्हारी याद में रोकर सोते हैं,
तुम गैरों को गुड नाईट बोल कर खुशी से सोती हो..!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
जो मौत से ना डरता था बच्चों से डर गया,
एक रात जब मजदूर खाली हाथ घर गया..!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
तू प्रलय तक धरने पर बैठ किस्मत,
मैं कोशिशों से कभी इस्तीफा नहीं दूंगा..!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो..!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
तू बिखर चुकी है मैं जानता हूं,
मैं समेट लूंगा.. यकीन तो रख..!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
सबसे बुरा होता है,
दिल का अच्छा होना...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
कुछ यादें आंधी सी होती हैं,
शांत लम्हों में बेचैनी भर देती हैं...!!!
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&