100 Sad shayari 2 line heart touching in hindi 6

Vijay Sharma
0

 







 100 Sad shayari 2 line heart touching in hindi 6


 

 हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I



ना कर जिद अपनी हद में रह ये दिल,

वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं…!!!


काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,

हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती…!!!


अपनो ने अकेला इतना कर दिया, 

कि अब अकेलापन ही अपना लगता है…!!!


ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ज़िन्दगी, 

ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे हैं…!!! 

 


बहुत मुश्किल होता है वो लमहां,

जब आप टूटे हो और मुस्कुराना आपकी

मजबूरी बन जाए...!!!!


फिर उसके पास दुबारा,

लौटने की आरज़ू नहीं है मेरी,

उसने तो मेरी तकलीफों का भी,

मजाक उड़ाया था यार...!!!


कहा था ना बदल जाओगे एक दिन,

और तुम मानते ही नहीं थे...!!!


सलामत रहे वो शहर जिसमें तुम रहती हो,

एक तुम्हारी खातिर मैं,पूरे शहर को दुआ देता हैं...!!!


खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,

तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!!


हर रात तेरी यादों की कश्ती में बैठे,

अनजान समंदर में, खुद को ही तैरते पाते हैं...!!!


कौन है जिसे कमी नहीं है, 

आसमान के पास भी जमीन नहीं है…!!!


हिम्मत नहीं इतनी की

दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी

मुख़्तसर सी सुनो

जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा…!!!


 

क्या थोड़ा भी अजीब नहीं लगा तुझे, 

बेगुनाह था फिर भी सजा दी मुझे…!!!


कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊं इसे

कि जिसे तू खोना नही चाहता, 

वो तेरा होना नही चाहता…!


झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,

पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ…!!


जोड़ने में पूरी जिंदगी गुजर जाती हैं,

तोड़ने में बस कुछ पल लगते है...!!!


पसंद तो बहुत कुछ है जिंदगी में,

पर अब चाहिए कुछ भी नहीं...!!!


खफा होकर कोई साथ दे या ना दे तो कोई बात नहीं,

साथ रहकर को दगा दे बस ये बर्दास्त नही...!!!


वक्त रुक जाता है, पर यादें नहीं जाती,

तेरी मोहब्बत में हर खुशी भुलाई जाती है...!!!


भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,

थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!


तुम्हे शायद अब यह बात याद भी न हो,

मगर वो तुम्ही थी न जो,

मेरे लिए रात रात भर जागा करती थी…!!!


तुम्हारी यादो में खूब रोने के बाद,

मै अपनी बर्बादी पर जी भर के हँसा हूँ…!!!


सब कुछ बदल गया धीरे धीरे,

प्यार वक़्त और वो शख्स भी…!!!


वो कहते है न बुरे वक़्त में कोई साथ देने वाला नहीं होता,

और सिर्फ दो चार जुगनुओ से उजाला नहीं होता…!!!!


वो बेहतर तक़दीर बनाने आये थे मेरी,

रुख़्सत हुए तो और भी तबाह कर गए…!!!


कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता, 

वही बेगाने चेहरे हैं जहाँ जाएँ जिधर जाएँ...!!!


मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं, 

फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं..!!!


सुपुर्द कर के उसे चाँदनी के हाथों में, 

मैं अपने घर के अँधेरों को लौट आऊँगी..!!


ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं, 

तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत...!!!


आदत सी हो गई है,

ऐसे जिंदगी जीने की,

तुम दर्द देते रहोगे,

और हम मुस्कुराते रहेंगे...!!!


जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,

बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!


जहां भी लगे  की आपकी जरूरत नहीं है,

वहां खामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए...!!!


सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,

उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है..!!!


बिखरे हैं ख्वाब आँखों में, आंसुओं का समंदर है,

तेरी यादों का जलजला मेरे दिल का अंधेर है...!!!


इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,

जब जमीन पर कुछ खो दिया हो.!!!


बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे, 

आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं…!!!


कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं,

मगर सुनने वाला कोई नही होता…!!!


जिंदगी जी रहे हे बिना किसीके साथ के,

बिना किसी की याद मे…!!!!


यादें अधूरी, रातें सुनी, तेरे बिना जिंदगी, 

लगे बिन पानी की नदी...!!!


दिल टूटा, आंसू छुपाए, मोहब्बत में बस यही बात आई, 

ख्वाब बिखरे, आरज़ू रोई, इश्क में हमने खुद को खोई...!!!


##################


जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है
अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को
पूरा करने में लगा हुआ हूँ…!!!

##################

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा,
सुकून से लेकिन घर की ज़रूरतो ने, 
मुसाफिर बना दिया…!!!!

##################

मेरी आँखों में छुपी उदासी को,
कभी महसूस तो कर,
हम वो हैं जो सब को, 
हंसा कर रात भर रोते है…!!! 

##################
 

चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं, 
जो हमारे बिना खुश हैं,
उन्हें आजाद करते हैं…!!!!

##################

जरूरत से ज्यादा सोचना,
खुशी छीन लेता है...!!!

##################

तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं,
बिन तेरे, हम भी कुछ अधूरे से रहे हैं..!!!

##################

बहुत मुश्किल होता है वो लमहां,
जब आप टूटे हो और मुस्कुराना आपकी
मजबूरी बन जाए...!!!!

##################

रात भर तारों से बातें करते रहे,
तेरी याद में हम चाँद से भी रूठ गए..!!!

##################

फिर उसके पास दुबारा,
लौटने की आरज़ू नहीं है मेरी,
उसने तो मेरी तकलीफों का भी,
मजाक उड़ाया था यार...!!!

##################

टूटा हुआ दिल, बिखरे हुए सपने,
तेरे बिना जिंदगी, कुछ भी नहीं लगती अपने...!!!

##################

अजीब मुकाम पर ठहरा हैं काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूंढने निकले थे,
नींद ही गवां बैठे...!!!!

##################

खामोशियाँ भी बात करती हैं, तन्हाई में यादें बहुत सताती हैं,
चुप रहकर भी क्या करें, जब रूह तक को तेरी कमी खलती है...!!!

##################

अकेले ही गुजरती है जिंदगी, 
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं…!!!

##################

मेरी तो जिंदगी ही बोझ है, 
कौन कहता है मौज है…!!!

##################

अब अकेला नहीं रहा मै यारो, 
मेर साथ अब मेरी तन्हाई भी है…!!!

##################

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है…!!!

##################

अजीब मुकाम पर ठहरा हैं काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूंढने निकले थे,
नींद ही गवां बैठे...!!!!

##################

जिस कदर जिसकी कदर की,
उस कदर बेकदर हुए हम...!!!

##################

रद्दी के भाव बिक गई वो कापियां,
जिन पर very good देखकर फुले नहीं समाते थे...!!!

##################

कोई हमारा भी था,
अभी कुछ दिनों पहले की बात है...!!!

##################


एक बार जो परायाना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे…!!!



किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!



कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!



कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!



भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!



प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं,
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!



इक फ़क़त याद है जाना उन का,
और कुछ इस के सिवा याद नहीं..!!!!



तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी क्योंकि,
तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी..!!!



वो फिर मुझे याद आने लगे हैं,
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं..!!!!



कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..!!!



जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम ले दिल का,
वहाँ से अजनबी बनकर गुजर जाना ही अच्छा है..!!!



आख़िरी बार मैं कब उस से मिला याद नहीं,
बस यही याद है इक शाम बहुत भारी थी..!!!



आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है..!!!



ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें,
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे..!!!



बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया.!!!



कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो जब,
कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है...!!!



सब का प्यार सबके पास है और एक मेरा,
प्यार है जो मुझसे बहुत दूर है...!!!



दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी,
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी..!!!



बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है..!!!



बेशर्म हो गयी है ये ख्वाहिशे मेरी मैं अब बिना,
किसी बहाने के तुम्हें याद करने लगा हूँ..!!!


ना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे…!!!



किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!



कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!



कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!



भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!



प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं,
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!



इक फ़क़त याद है जाना उन का,
और कुछ इस के सिवा याद नहीं..!!!!



तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी क्योंकि,
तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी..!!!



वो फिर मुझे याद आने लगे हैं,
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं..!!!!



कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..!!!



जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम ले दिल का,
वहाँ से अजनबी बनकर गुजर जाना ही अच्छा है..!!!




आख़िरी बार मैं कब उस से मिला याद नहीं,
बस यही याद है इक शाम बहुत भारी थी..!!!



आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है..!!!



ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें,
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे..!!!



बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया.!!!



कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो जब,
कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है...!!!




सब का प्यार सबके पास है और एक मेरा,
प्यार है जो मुझसे बहुत दूर है...!!!



दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी,
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी..!!!



बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है..!!!



बेशर्म हो गयी है ये ख्वाहिशे मेरी मैं अब बिना,
किसी बहाने के तुम्हें याद करने लगा हूँ..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)