Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0031

Vijay Sharma
0


 


Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0031


 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I



आदत सी हो गई है ऐसे जीने की,
तुम दर्द देते रहोगे, और हम मुस्कुराते रहेंगे..!!!



अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी, 
दिलों पे राज किया पर मुहब्बत को तरस गए...!!!



तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!!!


 

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं..!!!



बेशक बातें कम हो गई हैं,
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…!!!



हमेशा मैं ही क्यों डरु, तुझको खोने से,
कभी तू भी डरे, मेरे न होने से...!!!



उदास ज़िन्दगी उदास वक्त उदास मौसम,
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है
तेरे बात न करने से….!!!



इतनी आसानी से ना हारूंगा,
ये जिंदगी अभी तो मैंने खेलना शुरू किया,
अभी असली खेल बाकी है…!!!!



सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के लिए दे जाता हैं...!!!



जब दर्द खुद को ही सहना हैं,
फिर औरों को बताना क्या…!!!



आप तो मेरी जान थे,
आपकी यादे क्यो मेरी जान ले रही हैं…!!!



बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..!!!



आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए,
कल तुम तरसोगे हमारे लिए…!!!



कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए,
तो कोई पाकर भी औरों को खोज रहा है…!!!



मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,
जिंदगी तो ऐसे भी हमसे नाराज रहती हैं…!!!



कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता...!!!


 
ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…!!!



जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है…!!!!



जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…!!!



जो सबको संभालने की कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं…!!!


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)