Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0032
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
अकेले रहने में और,
अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है…!!!!
काश आज मेरी सांस रुक जाए सूना है,
सांस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है…!!!!
टूट कर मत चाहना किसी को,
जान जान कहने वाले अक्सर बेजान कर देते हैं…!!!!
दिल तो पहले होता था सीने में,
अब तो दर्द लिए फिरते है..!!!
ये दिल तब रो देता हैं,
रोने से दिल के जख्म भर जायेंगे..!!!
उस दिल मे तो इंसानियत भी नही थी...!!
रिश्ते भी आजकल दिलो के नही,
जरूरत के रह गए है...!!!
तेरी यादें मेरी सांसों में बसी हैं,
तेरे बिना ये जीवन बस एक कसक सी है...!!!
रोज रोज जलते है, फिर भी खाक ना हुए,
अजीब ख्वाब है बूझकर भी कभी राख ना हुए…!!!
इंतजार बताता है,
मोहब्बत कितनी गहरी है...!!!
उसकी बातों से लगता है,
किसी और को चाहने लगे हैं...!!!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी...!!!
तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे...!!!
सपनों का टूटना हकीकत से मिलता है ,
कभी हंसती है ज़िन्दगी कभी रुलाती है ख़ामोशी...!!!
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई,
जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई...!!!
नीन्द मे भी आखू से आसू बहन लगत हे,
जब आप मेरा हाथ छोड़कर जात हो..!!!
इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आँख जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले..!!!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं...!!!