Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0033

Vijay Sharma
0






Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0033


 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I

 



चाय जैसी उबल रही है जिंदगी,

मगर हम भी हर घूँट का आनंद शौक से लेंगे...!!!


हमें अहमियत नहीं दी गई,

और हम जान तक दे रहे थे,

मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं,

जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं…!!!


न जाने कैसी नजर लगी है इस जमाने की,

वजह ही नही मिल रही मुस्कुराने की...!!!


किसी ने खूब कहा हैं,

मोहब्बत नहीं जनाब यादे रुलाती हैं..!!!


किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,

इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं...!!!


काग़ज पर लिखी मोहब्बतें अधूरी ही रही जाती,

अगर उन्हें महफूज़ रखने वाले दिल ना मिलें ...!!!


वो मर्द ही क्या जिसने,

अधुरी मोहब्बत का दर्द न सहा हो...!!!


मोहब्बत भी ऐसी सजा देती है,

अधूरी रह कर जिंदगी भर रुलाती है...!!!


तुम मौहब्बत अधुरी छोडने वाले क्या

जानोगे मुर्शद,

हमने इस कद्र अश्क बहाए मौहब्बत 

निभायी है…!!!


अपने हालात हमने खुद से बिगाड़े हैं,

वरना किसी से मोहब्बत न करते तो अधूरी कैसे रह जाती...!!!


बिना मोहब्बत के जिंदगी अधूरी है,

यह सोच कर हम ने मोहब्बत तो कर ली,

पर आज हमारी मोहब्बत ही अधूरी है..!!!


कोई ना मिले तो किस्मत से गिला नहीं करते, 

अधूरी मोहब्बत वाले जिंदगी में फिर से मिला नहीं करते...!!!


दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,

क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है...!!!


न जी भर के देखा न कुछ बात की,

बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की...!!!


एक सवाल को घेरे एक जवाब है,

हमारी मोहब्बत में ऐसी क्या कमी रही,

जो अधूरी रह गई यह भी एक सवाल है..!!!


इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,

सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता..!!!


चाहत के बदले में हम बेच दें अपनी मर्ज़ी तक,

कोई मिले तो दिल का गाहक कोई हमें अपनाए तो...!!!


टूटे दिल की आवाज किस-किस को सुनाऊँ मैं,

जो है नही मेरा अब फिर क्यूँ उसे ना भूल पाऊँ मैं...!!!


अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,

सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है...!!!


सब कुछ बिकता है अगर पैसे हो तो,

मोहब्बत भी खरीद सकते है..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)