Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0035
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
मेरी जिंदगी मुझे ऐसे,
मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है,
कि मजबूरी है जीने की,
और चाहत है मरने की…!!!!
हमने उन्हें खोया है,
जो कभी हमारे थे ही नहीं...!!!
एक बार मोहब्बत करो
एक पल मारोगे एक पल जिओगे...!!!
सबसे बड़ी भीख मोहब्बत है,
वह भीख मैंने मांगी है...!!!
इंसान तब मरता है जब उसके,
अंदर की इंसानियत मर जाती है...!!!
मौत से तो दुनिया मरती है,
आशिक तो प्यार से ही मर जाता है..!!!
गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया,
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया...!!!
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है…!!!!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क़ मेरी जान ले रहा है...!!!
भाग रहे हो जिसके पीछे,
अगर मिल गए तो क्या करोगे,
ये जिसे तुम सुकून कहते हो,
उससे भी सुकून नहीं मिला,
तो क्या करोगे...!!!
ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!
शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!
कुछ शिकायतें बनी रहें तो बेहतर हैं,
चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते..!!!
वो चंद लम्हे जो गुजरे तेरे साथ,
न जाने कितने बरस मेरे काम आयेंगे..!!!
हर रात की तन्हाई में है एक गहरा दर्द,
जिंदगी की मोहब्बत में हैं कुछ अजीब सा गर्द..!!!
दिल के जख्म छूपे हुए हैं ख्वाबों के पर्दे में,
बेखौफ आँसु बहा रहा है हर ख्वाब से भरी रातें हैं..!!!
ज़िंदगी में गुलाब के तरह खिलना हैं,
तो काटो से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा...!!!
आज अश्क से आँखों में क्यों हैं आये हुए,
गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए..!!!
कितने अज़ीब लोग हैं,
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं...!!!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें...!!!