100 Sad shayari 2 line heart touching in hindi 7

Vijay Sharma
0


 


 100 Sad shayari 2 line heart touching in hindi 7


 

 हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I




आदत सी हो गई है ऐसे जीने की,
तुम दर्द देते रहोगे, और हम मुस्कुराते रहेंगे..!!!



अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी, 
दिलों पे राज किया पर मुहब्बत को तरस गए...!!!



तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!!!


 

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं..!!!



बेशक बातें कम हो गई हैं,
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…!!!



हमेशा मैं ही क्यों डरु, तुझको खोने से,
कभी तू भी डरे, मेरे न होने से...!!!



उदास ज़िन्दगी उदास वक्त उदास मौसम,
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है
तेरे बात न करने से….!!!



इतनी आसानी से ना हारूंगा,
ये जिंदगी अभी तो मैंने खेलना शुरू किया,
अभी असली खेल बाकी है…!!!!



सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के लिए दे जाता हैं...!!!



जब दर्द खुद को ही सहना हैं,
फिर औरों को बताना क्या…!!!



आप तो मेरी जान थे,
आपकी यादे क्यो मेरी जान ले रही हैं…!!!



बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..!!!



आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए,
कल तुम तरसोगे हमारे लिए…!!!



कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए,
तो कोई पाकर भी औरों को खोज रहा है…!!!



मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,
जिंदगी तो ऐसे भी हमसे नाराज रहती हैं…!!!



कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता...!!!


 
ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…!!!



जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है…!!!!



जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…!!!



जो सबको संभालने की कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं…!!!



अकेले रहने में और,
अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है…!!!!



काश आज मेरी सांस रुक जाए सूना है,
सांस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है…!!!!



टूट कर मत चाहना किसी को,
जान जान कहने वाले अक्सर बेजान कर देते हैं…!!!!



दिल तो पहले होता था सीने में,
अब तो दर्द लिए फिरते है..!!!



ये दिल तब रो देता हैं,
रोने से दिल के जख्म भर जायेंगे..!!!



उस दिल मे तो इंसानियत भी नही थी...!!



रिश्ते भी आजकल दिलो के नही,
जरूरत के रह गए है...!!!



तेरी यादें मेरी सांसों में बसी हैं,
तेरे बिना ये जीवन बस एक कसक सी है...!!!



रोज रोज जलते है, फिर भी खाक ना हुए,
अजीब ख्वाब है बूझकर भी कभी राख ना हुए…!!!



इंतजार बताता है,
मोहब्बत कितनी गहरी है...!!!



उसकी बातों से लगता है,
किसी और को चाहने लगे हैं...!!!



सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!



मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!



बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी...!!!



तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे...!!!



सपनों का टूटना हकीकत से मिलता है ,
कभी हंसती है ज़िन्दगी कभी रुलाती है ख़ामोशी...!!!



मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई,
जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई...!!!



नीन्द मे भी आखू से आसू बहन लगत हे,
जब आप मेरा हाथ छोड़कर जात हो..!!!



इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आँख जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले..!!!



हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं...!!!


चाय जैसी उबल रही है जिंदगी,

मगर हम भी हर घूँट का आनंद शौक से लेंगे...!!!


हमें अहमियत नहीं दी गई,

और हम जान तक दे रहे थे,

मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं,

जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं…!!!


न जाने कैसी नजर लगी है इस जमाने की,

वजह ही नही मिल रही मुस्कुराने की...!!!


किसी ने खूब कहा हैं,

मोहब्बत नहीं जनाब यादे रुलाती हैं..!!!


किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,

इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं...!!!


काग़ज पर लिखी मोहब्बतें अधूरी ही रही जाती,

अगर उन्हें महफूज़ रखने वाले दिल ना मिलें ...!!!


वो मर्द ही क्या जिसने,

अधुरी मोहब्बत का दर्द न सहा हो...!!!


मोहब्बत भी ऐसी सजा देती है,

अधूरी रह कर जिंदगी भर रुलाती है...!!!


तुम मौहब्बत अधुरी छोडने वाले क्या

जानोगे मुर्शद,

हमने इस कद्र अश्क बहाए मौहब्बत 

निभायी है…!!!


अपने हालात हमने खुद से बिगाड़े हैं,

वरना किसी से मोहब्बत न करते तो अधूरी कैसे रह जाती...!!!


बिना मोहब्बत के जिंदगी अधूरी है,

यह सोच कर हम ने मोहब्बत तो कर ली,

पर आज हमारी मोहब्बत ही अधूरी है..!!!


कोई ना मिले तो किस्मत से गिला नहीं करते, 

अधूरी मोहब्बत वाले जिंदगी में फिर से मिला नहीं करते...!!!


दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,

क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है...!!!


न जी भर के देखा न कुछ बात की,

बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की...!!!


एक सवाल को घेरे एक जवाब है,

हमारी मोहब्बत में ऐसी क्या कमी रही,

जो अधूरी रह गई यह भी एक सवाल है..!!!


इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,

सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता..!!!


चाहत के बदले में हम बेच दें अपनी मर्ज़ी तक,

कोई मिले तो दिल का गाहक कोई हमें अपनाए तो...!!!


टूटे दिल की आवाज किस-किस को सुनाऊँ मैं,

जो है नही मेरा अब फिर क्यूँ उसे ना भूल पाऊँ मैं...!!!


अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,

सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है...!!!


सब कुछ बिकता है अगर पैसे हो तो,

मोहब्बत भी खरीद सकते है..!!!



वो अश्क बन के मेरी आखो में रहता हे,
अजीब शख्स है पानी के घर मे रहता है...!!!



पलकों के बंध तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया...!!



अगर किसी को मारना है,
मोहब्बत सिखाकर चले जाए..!!!



नफरत बता रही है,
मोहब्बत कितनी की होगी...!!!



उदास तो बहुत रहे मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया…!!!!



कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही…!!!!



पत्थर बनना मजबूरी है,
क्यूंकि में जानता हूं अगर मै बिखर तो,
मुझे संभालने वाला कोई नहीं है...!!!



अभी खूबसूरत चेहरा है आशिक़ खूब होंगे,
जो झुर्रियां भी चूमे ऐसा दिलभर तलाश कर...!!!



मै लोगो से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूं,
बातें भी भूल जाऊ, मगर लहजे याद रखता हूं...!!!



जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही..!!!



बदले बदले से रहते हैं वो इन दिनों,
वो बात तो करते हैं पर बातें नही करते..!!!




मै ना नज़र आऊं और बेचैन हो जाओ तुम,
इश्क में ऐसा मुकाम चाहिए मुझे...!!!



हर कदम साथ चलने वाले हम कहीं खो गए,
इतने करीब थे हम और अब अजनबी हो गए...!!!



हर रोज़ है सुबह मेरे लिए एक सवाल,
क्या मेरी मुसीबतों का है कोई हल...!!!



जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिन्दगी,
मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र नहीं होती..!!!



कम नहीं हैं आँसू मेरी आँखों में मगर
रोता नहीं कि उनमें उसकी तस्वीर दिखती है...!!!


 

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है,
मैं एक हंगामा हूँ जो बोल पड़ता है..!!!




हमें अहमियत नहीं दी गई,
और हम जान तक दे रहे थे...!!!



जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती है...!!!



नजरों से जो उतर गए,
क्या फर्क पढ़ता है वो कहां गए...!!!

 



मेरी जिंदगी मुझे ऐसे,
मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है,
कि मजबूरी है जीने की,
और चाहत है मरने की…!!!!



हमने उन्हें खोया है,
जो कभी हमारे थे ही नहीं...!!!



एक बार मोहब्बत करो
एक पल मारोगे एक पल जिओगे...!!!



सबसे बड़ी भीख मोहब्बत है,
वह भीख मैंने मांगी है...!!!



इंसान तब मरता है जब उसके,
अंदर की इंसानियत मर जाती है...!!!



मौत से तो दुनिया मरती है,
आशिक तो प्यार से ही मर जाता है..!!!



गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया,
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया...!!!



अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है…!!!!



हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क़ मेरी जान ले रहा है...!!!



भाग रहे  हो जिसके पीछे,
अगर मिल गए तो क्या करोगे,
ये जिसे तुम सुकून कहते हो,
उससे भी सुकून नहीं मिला,
तो क्या करोगे...!!!


ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!



शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!



कुछ शिकायतें बनी रहें तो बेहतर हैं,
चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते..!!!



वो चंद लम्हे जो गुजरे तेरे साथ,
न जाने कितने बरस मेरे काम आयेंगे..!!!



हर रात की तन्हाई में है एक गहरा दर्द,
जिंदगी की मोहब्बत में हैं कुछ अजीब सा गर्द..!!!



दिल के जख्म छूपे हुए हैं ख्वाबों के पर्दे में,
बेखौफ आँसु बहा रहा है हर ख्वाब से भरी रातें हैं..!!!



ज़िंदगी में गुलाब के तरह खिलना हैं,
तो काटो से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा...!!!



आज अश्क से आँखों में क्यों हैं आये हुए,
गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए..!!!



कितने अज़ीब लोग हैं,
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं...!!!



शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें...!!!

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)