Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0036

Vijay Sharma
0



Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0036


 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I

 




हकीकत कुछ और ही होती है,

हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता…!!!!



जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना,

वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं…!!!



यह कैसा इश्क था,

तुम्हें पाकर खो दिया...!!!



दुनिया में किसी से उम्मीद मत रखना,

एक दिन सब छोड़ कर चले जाते है..!!!



बे-मौत मर जाते है,

बे-आवाज़ रोने वाले...!!!



जहर पीने से कहाँ मौत आती है,

मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए...!!!



साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,

ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे...!!!



ज़िंदगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी,

तू ने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है...!!?



अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,

हवा का शोर मेरी उलझन बड़ा देगा...!!!



सामने बैठे रहे मेरे दिल को करार आएगा,

जितना तुम देखोगे उतना करार आएगा...!!!



बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,

खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!



खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,

हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!



जिसने हालात पी लिये हो,

वो फिर जहर से नही डरता...!!!



किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,

इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं...!!!



ज़िंदगी का हर लम्हा है कठिनाईयों से भरा,

पर हौंसला है मेरा जीने का आसान तरीका..!!!



अजनबी राहों पर है दिल खो गया, 

मोहब्बत की चाँदनी भी है दूर हो गई..!!!



चुपके-चुपके रात आसू बहाना याद है,

हम अब तक आशिक़ी का वो जमाना याद है..!!!



आसू तेरी यादो की कैद में है तेरी याद आने से,

इन्हें जमानत मिल जाती है..!!! 



तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,

रातों को जागते रहे और दिन को सो गए...!!!



बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,

हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं...!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)