Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0037

Vijay Sharma
0






Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0037


 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I

 


जो हाथ की लकीरों में था ही नही,

जिंदगी उसी से टकरा गई…!!!!


मैंने बहुत कुछ बताना चाहा,

पर वक्त के आगे मेरा जोर नहीं चला…!!!


मेरा दर्द सिर्फ मेरा था ,

ये जान कर मुझे और भी दर्द हुआ...!!!


किसी ने सच कहा था,

मोहब्बत नहीं यादें रुलाती है...!!!


दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,

जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं...!!!


मौत तेरा डर नहीं मुझको क्योंकि,

मारा है जीते जी अपनो ने मुझको...!!!


जिसने भी कहा हैं सच ही कहा हैं,

सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं..!!!

 


चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी,

खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता…!!!


यहां तक साथ निभाएंगे,

फिर जाए मोहब्बत हो या दोस्ती...!!!


हमसफ़र पागल होना चाहिए,

समझदार सिर्फ ज्ञान देते है साथ नहीं...!!!


चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,

तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!


बचपन कितना खूबसूरत था,

तब खिलोने जिंदगी थे,

आज जिंदगी खिलौना है.!!!


कुछ तारीखें,

ज़ख्म ताजा कर देती हैं..!!!


थोड़ा और समझदार होने के लिए,

थोड़ा और अकेला होना पड़ता है...!!!


कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी,

अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता...!!!


दिल की दहलीज़ों में है एक अजीब सा गहरा दर्द, 

हर रोज़ लगता है कि जीना हो गया है बेहद मुश्किल...!!!


अपने ही हाथों से जला दिया अपना घर,

कहना उससे और एक काम तेरा कर दिया...!!!


बीन मोसम बारिशे हो जाती है,

कभी बादलो से तो कभी आँखो से..!!!


जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,


जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा...!!!


हम उनकी याद में है,

जिन्हे हम याद नही हैं...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)