Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0038

Vijay Sharma
0


 

Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0038


 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I








 यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,

गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है...!!!


हमने भी किसी से की थी मोहब्बत,

पर हमारी मोहब्बत आज भी अधूरी है...!!!


तभी तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे,

चिरागों के जलते ही बुझा दी जाती हैं "तीलियां..!!!


शक न कर मेरी हिम्मत पर,

मैं ख्वाब बुन लेती हूँ टूटे धागों को जोड़कर...!!!


यही ख्वाब मैं हर बार देखूँ,

अपने हाथों में तेरा हाथ देखूँ...!!!


कोई बतायेगा कैसे उनको दफनाते है,

वो ख़्वाब जो दिल में ही मर जाते है...!!!


ख़्वाब में भी तो नज़र भर के न देखा उनको,

ये भी आदाब-ए-मोहब्बत को गवारा न हुआ..!!!


कई बार रिश्तें न टूटे इसलिए

अपने ख़्वाबों को तोड़ देना पड़ता है...!!!


वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो,

दोस्त और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं...!!!


छोड़ो साहब मोहब्बत का  रोग,

अधुरी मोहब्बत झूठे लोग...!!!


ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है, 

ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है...!!!


मुद्दत हो गयी ख्वाब में भी नहीं आया ख्याल नींद का,

हैरत में हैं दिल, मुझे किसका हैं इंतज़ार...!!!


चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,

तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे...!!!


मोहब्बत करने के शौक में,

मैं अपनो को दुखी कर बैठा...!!!


जो मुँह तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से,

बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत बदल गई...!!!


हमारे ख्वाब चोरी हो गए है,

हमे रातों को नींद आती नहीं है...!!!


अधूरे ख्वाब अधूरी मोहब्बते अधूरी ज़िन्दगी,

चल चाँद तू ही खुश हो जा तू तो पूरा है न आज...!!!


ख़्वाब जितने भी थे जल गए सारे,

अब इन आँखों में नमी के सिवा कुछ भी नही...!!!!


ख़्वाब का रिश्ता हक़ीक़त से न जोड़ा जाए,

आईना है इसे पत्थर से न तोड़ा जाए...!!!


यही ख्वाब मैं हर बार देखूँ,

अपने हाथों में तेरा हाथ देखूँ...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)