Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0039
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं...!!!
प्यार कहते हैं आशिकी कहते है,
इस मोहब्बत को नजाने क्या क्या कहते है...!!!
बहुत उम्मीद थी दुनिया से लेकिन
हमी आखिर हमारे काम आये...!!!
दिल की तकलीफ़ कम नही करते,
अब कोई शिकवा हम नही करते…!!!
लो अब आवाज दी जाये नींद को,
कुछ थके थके से लग रहे हैं ख्वाब मेरे...!!!
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूँ,
काश तुझ को भी इक झलक देखूँ...!!!
आँखों में जो भर लोगे तो काँटों से चुभेंगे,
ये ख़्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं...!!!
ख़्वाब वैसे तो इक इनायत है,
आँख खुल जाए तो मुसीबत है...!!!
बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ..!!!
दो तरफा सच्ची महोब्बत मिलना,
ऐसा इस दुनिया में बहुत कम होता है...!!!
ख़्वाब आँखों से गए नींद रातों से गई,
वो गया तो ऐसे लगा ज़िंदगी हाँथो से गई...!!!
आज दिल ने तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
मिले अगर फुरसत तो ख्वाबों मे आ जाना...!!!
ये ज़रूरी है कि आँखों का भरम क़ाएम रहे,
नींद रक्खो या न रक्खो ख़्वाब मे यारी रखो...!!!
हकीकत की रस्सियों पे लटककर,
न जाने कितने ख्व़ाब खुदख़ुशी कर गये..!!!
आँखें खुलीं तो जाग उठीं हसरतें तमाम,
उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में...!!!
ज़ीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे...!!!
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है..!!!
ये तो तुम्हारे महोब्बत का नतीजा है,
जीस ने हमे भी महोब्बत सिखा दी..!!!
ये ख्वाब झूठे हैं और ये ख्वाहिशें अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है...!!!
तुझको ख्वाबो में देखने वाला,
कितनी मुश्किल से जागता होगा...!!!