Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0040

Vijay Sharma
0

 







Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0040


 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I





कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम...!!!



वक़्त अगर एक सा होता, 
तो इंसान की पहचान कैसे होती...!!!



दो तरफा सच्ची मोहोब्बत मिलना,
ऐसा इस दुनिया में बहुत कम होता है...!!!



जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं,
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं...!!!



हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया...!!!



दिल मे घर करके बैठे है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब,
कागज पे उतार मै वो सारे मेहमान ले आऊँ ...!!!



कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे,
अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती...!!!



बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर न हल हुए,
ना नींद पूरी हुई न ख्वाब मुकम्मल हुए...!!!



शुक्र है खुदा का उसने ख्वाब बना दिए,
वरना तुम्हे दीदार करना तो हसरत ही रह जाती...!!!!



ख़्वाब ही ख्व़ाब मैं कब तक देखूँ,
ये आरजू है एक बार समाने भी देखूँ...!!!



अभी वो आँख भी सोई नहीं है,
अभी वो ख़्वाब भी जागा हुआ है...!!!


 

एक हल्की सी झलक क्या मिली बेचैन नज़रों को,
हज़ारों ख़्वाब दिल ने देख डाले चंद लम्हों में...!!!



देखा नहीं ख्वाब कोई एक तेरे ख्वाब के बाद,
हर रात लगती अधूरी है अब उस रात के बाद...!!!



सुबह-सुबह राख मिली मुझे सिरहाने में,
कल रात जरूर कोई ख्वाब जला होगा...!!!



हर इंसान अपनी ज़ुबान के पीछे छिपा हुआ है, 
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो..!!!



तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी...!!!



रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी...!!!



इक ख़्वाब का ख़याल है दुनिया कहें जिसे है,
इसमें इक तिलिस्म तमन्ना कहें जिसे...!!



जब भी हम मिलेंगे तुमसे तो ढेर सारी बात होगी,
हकीकत में ना सही, कभी ख़्वाबों में ही मुलाकात होगी...!!!



कल कहीं ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फ़क़त ख्वाब नजर आते हैं...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)