100 Sad shayari 2 line heart touching in hindi 8
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता…!!!!
जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं…!!!
यह कैसा इश्क था,
तुम्हें पाकर खो दिया...!!!
दुनिया में किसी से उम्मीद मत रखना,
एक दिन सब छोड़ कर चले जाते है..!!!
बे-मौत मर जाते है,
बे-आवाज़ रोने वाले...!!!
जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए...!!!
साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,
ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे...!!!
ज़िंदगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी,
तू ने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है...!!?
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बड़ा देगा...!!!
सामने बैठे रहे मेरे दिल को करार आएगा,
जितना तुम देखोगे उतना करार आएगा...!!!
बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता...!!!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं...!!!
ज़िंदगी का हर लम्हा है कठिनाईयों से भरा,
पर हौंसला है मेरा जीने का आसान तरीका..!!!
अजनबी राहों पर है दिल खो गया,
मोहब्बत की चाँदनी भी है दूर हो गई..!!!
चुपके-चुपके रात आसू बहाना याद है,
हम अब तक आशिक़ी का वो जमाना याद है..!!!
आसू तेरी यादो की कैद में है तेरी याद आने से,
इन्हें जमानत मिल जाती है..!!!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए...!!!
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं...!!
जो हाथ की लकीरों में था ही नही,
जिंदगी उसी से टकरा गई…!!!!
मैंने बहुत कुछ बताना चाहा,
पर वक्त के आगे मेरा जोर नहीं चला…!!!
मेरा दर्द सिर्फ मेरा था ,
ये जान कर मुझे और भी दर्द हुआ...!!!
किसी ने सच कहा था,
मोहब्बत नहीं यादें रुलाती है...!!!
दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं...!!!
मौत तेरा डर नहीं मुझको क्योंकि,
मारा है जीते जी अपनो ने मुझको...!!!
जिसने भी कहा हैं सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं..!!!
चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी,
खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता…!!!
यहां तक साथ निभाएंगे,
फिर जाए मोहब्बत हो या दोस्ती...!!!
हमसफ़र पागल होना चाहिए,
समझदार सिर्फ ज्ञान देते है साथ नहीं...!!!
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!
बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है.!!!
कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं..!!!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है...!!!
कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी,
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता...!!!
दिल की दहलीज़ों में है एक अजीब सा गहरा दर्द,
हर रोज़ लगता है कि जीना हो गया है बेहद मुश्किल...!!!
अपने ही हाथों से जला दिया अपना घर,
कहना उससे और एक काम तेरा कर दिया...!!!
बीन मोसम बारिशे हो जाती है,
कभी बादलो से तो कभी आँखो से..!!!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा...!!!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं...!!!
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है...!!!
हमने भी किसी से की थी मोहब्बत,
पर हमारी मोहब्बत आज भी अधूरी है...!!!
तभी तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे,
चिरागों के जलते ही बुझा दी जाती हैं "तीलियां..!!!
शक न कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेती हूँ टूटे धागों को जोड़कर...!!!
यही ख्वाब मैं हर बार देखूँ,
अपने हाथों में तेरा हाथ देखूँ...!!!
कोई बतायेगा कैसे उनको दफनाते है,
वो ख़्वाब जो दिल में ही मर जाते है...!!!
ख़्वाब में भी तो नज़र भर के न देखा उनको,
ये भी आदाब-ए-मोहब्बत को गवारा न हुआ..!!!
कई बार रिश्तें न टूटे इसलिए
अपने ख़्वाबों को तोड़ देना पड़ता है...!!!
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो,
दोस्त और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं...!!!
छोड़ो साहब मोहब्बत का रोग,
अधुरी मोहब्बत झूठे लोग...!!!
ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है...!!!
मुद्दत हो गयी ख्वाब में भी नहीं आया ख्याल नींद का,
हैरत में हैं दिल, मुझे किसका हैं इंतज़ार...!!!
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे...!!!
मोहब्बत करने के शौक में,
मैं अपनो को दुखी कर बैठा...!!!
जो मुँह तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से,
बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत बदल गई...!!!
हमारे ख्वाब चोरी हो गए है,
हमे रातों को नींद आती नहीं है...!!!
अधूरे ख्वाब अधूरी मोहब्बते अधूरी ज़िन्दगी,
चल चाँद तू ही खुश हो जा तू तो पूरा है न आज...!!!
ख़्वाब जितने भी थे जल गए सारे,
अब इन आँखों में नमी के सिवा कुछ भी नही...!!!!
ख़्वाब का रिश्ता हक़ीक़त से न जोड़ा जाए,
आईना है इसे पत्थर से न तोड़ा जाए...!!!
यही ख्वाब मैं हर बार देखूँ,
अपने हाथों में तेरा हाथ देखूँ...!!!
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं...!!!
प्यार कहते हैं आशिकी कहते है,
इस मोहब्बत को नजाने क्या क्या कहते है...!!!
बहुत उम्मीद थी दुनिया से लेकिन
हमी आखिर हमारे काम आये...!!!
दिल की तकलीफ़ कम नही करते,
अब कोई शिकवा हम नही करते…!!!
लो अब आवाज दी जाये नींद को,
कुछ थके थके से लग रहे हैं ख्वाब मेरे...!!!
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूँ,
काश तुझ को भी इक झलक देखूँ...!!!
आँखों में जो भर लोगे तो काँटों से चुभेंगे,
ये ख़्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं...!!!
ख़्वाब वैसे तो इक इनायत है,
आँख खुल जाए तो मुसीबत है...!!!
बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ..!!!
दो तरफा सच्ची महोब्बत मिलना,
ऐसा इस दुनिया में बहुत कम होता है...!!!
ख़्वाब आँखों से गए नींद रातों से गई,
वो गया तो ऐसे लगा ज़िंदगी हाँथो से गई...!!!
आज दिल ने तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
मिले अगर फुरसत तो ख्वाबों मे आ जाना...!!!
ये ज़रूरी है कि आँखों का भरम क़ाएम रहे,
नींद रक्खो या न रक्खो ख़्वाब मे यारी रखो...!!!
हकीकत की रस्सियों पे लटककर,
न जाने कितने ख्व़ाब खुदख़ुशी कर गये..!!!
आँखें खुलीं तो जाग उठीं हसरतें तमाम,
उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में...!!!
ज़ीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे...!!!
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है..!!!
ये तो तुम्हारे महोब्बत का नतीजा है,
जीस ने हमे भी महोब्बत सिखा दी..!!!
ये ख्वाब झूठे हैं और ये ख्वाहिशें अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है...!!!
तुझको ख्वाबो में देखने वाला,
कितनी मुश्किल से जागता होगा...!!!