Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0041
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
लोहे की बेड़ियों से ज्यादा असर रखता है सिंदूर,
दो दिल बिना मर्जी के पूरी जिंदगी गुजार देते हैं...!!!
दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त,
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है.....!!!
एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है,
मैंने हर करवट सोने की कोशिश की ..!!!
एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है,
मैंने हर करवट सोने की कोशिश की...!!!
तुम ख़्वाबों में आकर बड़ा सताते हो,
खुद चैन से सोते हो और मुझे जगाते हो...!!!
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए...!!!
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है,
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है...!!!
सोने की जगह रोज़ बदलता हूँ मैं लेकिन,
एक ख्वाब किसी तरह बदलता ही नहीं है..!!!
ख्वाब मनुष्य को जीने नहीं देता,
और मनुष्य ख्वाब को कभी मरने नहीं देता...!!!
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं...!!!!
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो,
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो...!!!
नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब़ भी मेरे देखे...!!!
ख़ुदा नहीं न सही आदमी का ख़्वाब सही,
कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिये...!!!
हम नींद से उठकर इधर-उधर ढूंढते हैं तुझे,
क्यों ख्वाबों में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम...!!!
हर रात हसीन रात हो,
बस एक अगर तेरा साथ हो,
बीते मेरा हर लम्हा खूबसूरत,
जैसे कोई हसीन ख्व़ाब हो...!!!
बेटियाँ बाप की आँखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं...!!!
और तो क्या था बेचने के लिए,
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं...!!!
हम नींद से उठकर इधर-उधर ढूंढते हैं तुझे,
क्यों ख्वाबों में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम...!!!
बेवफाई की राह पर वो चल निकला,
धोखा देकर हमें वो बदल निकला...!!!
वो वादा जो तुमने किया था,
धोखा देकर तुमने ही उसे तोड़ा था...!!!