Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0042

Vijay Sharma
0


 



Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0042


 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना I




कुछ किरदार से निकलती है वफादारी की महक,
वक्त का मारा हर इंसान बेईमान नही होता..!!!


आज फिर पलक से आंसू गिरने लगे है,
 आज  फिर क़ोई तमन्ना,
क़ोई आरज़ू पिघल रही है..!!!


सबको खुश रखते-रखते,
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली...!!!


हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे,
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले लगाते रहे...!!!


ऐसा भी कभी हो मैं जिसे ख़्वाब में देखूँ,
जागूँ तो वही ख़्वाब की ताबीर बताए...!!!


इक ख़्वाब का ख़याल है दुनिया कहें जिसे है,
इसमें इक तिलिस्म तमन्ना कहें जिसे...!!!


ख्वाब आँखों से गए नींद रातों से गई,
वो गया तो ऐसे लगा ज़िंदगी हाँथो से गई..!!!


ख्वाब मनुष्य को जीने नहीं देता,
और मनुष्य ख्वाब को कभी मरने नहीं देता...!!!


आँखों में नहीं, दिल में तुझे बसाया है,
जागती आँखों में ख्वाब तुम्हारा सजाया है...!!!


दिल को मालूम है तू बस ख्व़ाब ही है,
फिर क्यों तुझे पाने की ख्वाहिश दबी सी है...!!!


ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूँ,
काश तुझ को भी इक झलक देखूँ...!!!


छु जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखा कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं...!!!


हर एक रात को महताब देखने के लिए,
मैं जागता हूँ तिरा ख़्वाब देखने के लिए...!!!

 

कहानी लिखते हुए दास्ताँ सुनाते हुए,
वो सो गया है मुझे ख़्वाब से जगाते हुए...!!!


कभी कुछ नया पाने के लिए,
वो मत खो देना पहले से अपना है...!!!



पतझड़ में केवल पत्ते गिरते है,
नजरों से गिरने का कोई मौसम नही होता..!!



ख़्वाब आँखों से गए नींद रातों से गई,
वो गया तो ऐसे लगा ज़िंदगी हाँथो से गई...!!!



जिन्दगी ने झेले हैं सब अज़ाब दुनिया के,
बस रहे हैं दिल में फिर भी ख्व़ाब दुनिया के...!!!



तुझे ख्वाबो में पा कर दिल का करार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ खुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है…!!!


 

ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है,
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)