Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0027
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
तुम्हे शायद अब यह बात याद भी न हो,
मगर वो तुम्ही थी न जो,
मेरे लिए रात रात भर जागा करती थी…!!!
तुम्हारी यादो में खूब रोने के बाद,
मै अपनी बर्बादी पर जी भर के हँसा हूँ…!!!
सब कुछ बदल गया धीरे धीरे,
प्यार वक़्त और वो शख्स भी…!!!
वो कहते है न बुरे वक़्त में कोई साथ देने वाला नहीं होता,
और सिर्फ दो चार जुगनुओ से उजाला नहीं होता…!!!!
वो बेहतर तक़दीर बनाने आये थे मेरी,
रुख़्सत हुए तो और भी तबाह कर गए…!!!
कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता,
वही बेगाने चेहरे हैं जहाँ जाएँ जिधर जाएँ...!!!
मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं,
फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं..!!!
सुपुर्द कर के उसे चाँदनी के हाथों में,
मैं अपने घर के अँधेरों को लौट आऊँगी..!!
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत...!!!
आदत सी हो गई है,
ऐसे जिंदगी जीने की,
तुम दर्द देते रहोगे,
और हम मुस्कुराते रहेंगे...!!!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!
जहां भी लगे की आपकी जरूरत नहीं है,
वहां खामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए...!!!
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है..!!!
बिखरे हैं ख्वाब आँखों में, आंसुओं का समंदर है,
तेरी यादों का जलजला मेरे दिल का अंधेर है...!!!
इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,
जब जमीन पर कुछ खो दिया हो.!!!
बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे,
आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं…!!!
कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं,
मगर सुनने वाला कोई नही होता…!!!
जिंदगी जी रहे हे बिना किसीके साथ के,
बिना किसी की याद मे…!!!!
यादें अधूरी, रातें सुनी, तेरे बिना जिंदगी,
लगे बिन पानी की नदी...!!!
दिल टूटा, आंसू छुपाए, मोहब्बत में बस यही बात आई,
ख्वाब बिखरे, आरज़ू रोई, इश्क में हमने खुद को खोई...!!!