Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0026
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना I
ना कर जिद अपनी हद में रह ये दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं…!!!
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती…!!!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है…!!!
ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ज़िन्दगी,
ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे हैं…!!!
बहुत मुश्किल होता है वो लमहां,
जब आप टूटे हो और मुस्कुराना आपकी
मजबूरी बन जाए...!!!!
फिर उसके पास दुबारा,
लौटने की आरज़ू नहीं है मेरी,
उसने तो मेरी तकलीफों का भी,
मजाक उड़ाया था यार...!!!
कहा था ना बदल जाओगे एक दिन,
और तुम मानते ही नहीं थे...!!!
सलामत रहे वो शहर जिसमें तुम रहती हो,
एक तुम्हारी खातिर मैं,पूरे शहर को दुआ देता हैं...!!!
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!!
हर रात तेरी यादों की कश्ती में बैठे,
अनजान समंदर में, खुद को ही तैरते पाते हैं...!!!
कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है…!!!
हिम्मत नहीं इतनी की
दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी
मुख़्तसर सी सुनो
जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा…!!!
क्या थोड़ा भी अजीब नहीं लगा तुझे,
बेगुनाह था फिर भी सजा दी मुझे…!!!
कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊं इसे
कि जिसे तू खोना नही चाहता,
वो तेरा होना नही चाहता…!
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ…!!
जोड़ने में पूरी जिंदगी गुजर जाती हैं,
तोड़ने में बस कुछ पल लगते है...!!!
पसंद तो बहुत कुछ है जिंदगी में,
पर अब चाहिए कुछ भी नहीं...!!!
खफा होकर कोई साथ दे या ना दे तो कोई बात नहीं,
साथ रहकर को दगा दे बस ये बर्दास्त नही...!!!
वक्त रुक जाता है, पर यादें नहीं जाती,
तेरी मोहब्बत में हर खुशी भुलाई जाती है...!!!
भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!