Love Couple Shayari in Hindi 008
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम...!!!!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है...!!!
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना...!!!
तुम्हे याद किये बिना कैसे सो जाऊ,
आजकल ऐसी रात ही नहीं होती...!!!
तेरा इश्क़ मेरी रूह में बस गया,
तुझ सा कोई नहीं मुझे छु के गया...!!!
तेरे बिना अधूरा है मेरा जहाँ,
तू छोड़ जाए, तो मैं जाऊं कहां...!!!
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है,
वो हजारो में एक है...!!!
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा Perfect आपके लिए,
कोई नहीं हो सकता...!!!
खूबसूरत हो तुम दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी,
एक झलक पाकर ही धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी...!!!
कोई अपना रिश्ता पूछे तो बता देना,
दिलों में एक जान बसती है हमारी...!!!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं...!!!
सुना है लोग जहाँ खोए वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ...!!!
एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है...!!!
पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है...!!!
हमने देखा था शौक-ए-नज़र की खातिर,
ये न सोचा था कि तुम दिल में उतर जाओगे...!!!
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ .!!!
हम अपनी रूह तो तेरे जिस्म से ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाया तो महज़ एक बहाना था...!!!
इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा,
रिवाज़ है साहब,
हीर के बगैर रांझा मर जायेगा...!!!
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना..!!!
समझ में आया लोग चांद को खूबसूरत क्यों कहते हैं,
शायद मेरी तरह वो भी उसमें तुम्हारी ही झलक देखते होंगे...!!!