Love Couple Shayari in Hindi 009

0


 


Love Couple Shayari in Hindi 009





 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना







ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही...!!!





कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है ...!!!





आओ ना कभी ठण्ड बनके,
हमें तुम्हारी बाहों मेंबीमार होना है...!!





तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..!!!





जब से तेरा नाम मेरी जुबां पे आया है,
मेरे दिल में बस तू ही समाया है...!!!





तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है,
जब से तू मिला सब पूरा लगता है..!!!





तुम्हारा  तो गुस्सा  भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे...!!!





बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो...!!!





किस लिए देखती हो आइना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो...!!!





औरों को पसंद आती होगी मेकअप में छुपी खूबसूरती,
हमें तो तेरी सादगी पसंद है...!!!





मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम...!!!





कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते..!!!





जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है...!!!





हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है...!!!





तेरा जिक्र अब दिल रोज़ करता है,
मन तेरी बातों से नहीं भरता है...!!!





प्यार की राहों में तेरा साथ हो,
तू मुस्कुराए तेरे हाथ में मेरा हाथ हो...!!!





तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है..!!!





तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है,
के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है...!!!





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)