Love Couple Shayari in Hindi 010

0





Love Couple Shayari in Hindi 010





 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना








जीने का मजा तो सबके साथ आता है, 
अकेले तो सिर्फ जिंदगी गुजारी जाती है...!!!






बहुत खूबसूरत है पूरी कायनात,
फिर भी तेरे ख्याल से खूबसूरत कुछ भी नही...!!!






इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों,
प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों...!!!!






मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…!!!






एक तेरा नाम ही सुकून दे जाए,
काश तू मेरी बाहों में आए और सिमट जाए...!!!






हाथों की लकीरों में तेरा नाम है,
तेरा बिना ये जीवन किस काम है...!!!






दोबारा नहीं मिलेंगे,
जरा सोच समझकर खोना...!!!






दिल करता है कि तुमसे लिपट कर तुमसे बताऊं,
कितनी बेचैनी होती है तुमसे से दूर रहकर जीने में..!!!!






लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम...!!!!






तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है...!!!







रात भर करता रहा मैं तारीफ चांद से,
तेरे इश्क में उसको भी फीका बता दिया...!!!







जिस आईने में खुद को रोज संवारती हो तुम,
उस आईने की खूबसूरती की वजह हो तुम...!!!







सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये...!!!






एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी ,
आपको जब भी लगे की आप मेरे हो ,
आने मैं देर मत करना…!!!






इश्क़ तुझसे बयान कैसे करूं
मैं तुझसे अपने दिल का हाल कैसे कहूं...!!!






तेरा नाम दिल की में लिखवा लिया है,
तेरी तस्वीर को दिल में बसा लिया है...!!!






मैं बस तेरा नाम लेता हूँ,
दिल में बसी तू, तुझे ही अपना कहता हूं...!!!






अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा...!!!!





हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे...!!!





हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो...!!!






 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)