100 Love Couple Shayari in Hindi 002

Vijay Sharma
0


 


100 Love Couple Shayari in Hindi 002



हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना 





जीने का मजा तो सबके साथ आता है, 
अकेले तो सिर्फ जिंदगी गुजारी जाती है...!!!






बहुत खूबसूरत है पूरी कायनात,
फिर भी तेरे ख्याल से खूबसूरत कुछ भी नही...!!!






इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों,
प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों...!!!!






मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…!!!






एक तेरा नाम ही सुकून दे जाए,
काश तू मेरी बाहों में आए और सिमट जाए...!!!






हाथों की लकीरों में तेरा नाम है,
तेरा बिना ये जीवन किस काम है...!!!






दोबारा नहीं मिलेंगे,
जरा सोच समझकर खोना...!!!






दिल करता है कि तुमसे लिपट कर तुमसे बताऊं,
कितनी बेचैनी होती है तुमसे से दूर रहकर जीने में..!!!!






लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम...!!!!






तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है...!!!







रात भर करता रहा मैं तारीफ चांद से,
तेरे इश्क में उसको भी फीका बता दिया...!!!







जिस आईने में खुद को रोज संवारती हो तुम,
उस आईने की खूबसूरती की वजह हो तुम...!!!







सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये...!!!






एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी ,
आपको जब भी लगे की आप मेरे हो ,
आने मैं देर मत करना…!!!






इश्क़ तुझसे बयान कैसे करूं
मैं तुझसे अपने दिल का हाल कैसे कहूं...!!!






तेरा नाम दिल की में लिखवा लिया है,
तेरी तस्वीर को दिल में बसा लिया है...!!!






मैं बस तेरा नाम लेता हूँ,
दिल में बसी तू, तुझे ही अपना कहता हूं...!!!






अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा...!!!!





हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे...!!!





हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो...!!!






 ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,

लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही...!!!





कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है ...!!!





आओ ना कभी ठण्ड बनके,
हमें तुम्हारी बाहों मेंबीमार होना है...!!





तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..!!!





जब से तेरा नाम मेरी जुबां पे आया है,
मेरे दिल में बस तू ही समाया है...!!!





तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है,
जब से तू मिला सब पूरा लगता है..!!!





तुम्हारा  तो गुस्सा  भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे...!!!





बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो...!!!





किस लिए देखती हो आइना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो...!!!





औरों को पसंद आती होगी मेकअप में छुपी खूबसूरती,
हमें तो तेरी सादगी पसंद है...!!!





मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम...!!!





कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते..!!!





जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है...!!!





हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है...!!!





तेरा जिक्र अब दिल रोज़ करता है,
मन तेरी बातों से नहीं भरता है...!!!





प्यार की राहों में तेरा साथ हो,
तू मुस्कुराए तेरे हाथ में मेरा हाथ हो...!!!





तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है..!!!





तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है,
के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है...!!!




ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम...!!!!





इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है...!!!





ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना...!!!





तुम्हे याद किये बिना कैसे सो जाऊ,
आजकल ऐसी रात ही नहीं होती...!!!





तेरा इश्क़ मेरी रूह में बस गया,
तुझ सा कोई नहीं मुझे छु के गया...!!!





तेरे बिना अधूरा है मेरा जहाँ,
तू छोड़ जाए, तो मैं जाऊं कहां...!!!





कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है,
वो हजारो में एक है...!!!





जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा Perfect आपके लिए,
कोई नहीं हो सकता...!!!





खूबसूरत हो तुम दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी,
एक झलक पाकर ही धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी...!!!





कोई अपना रिश्ता पूछे तो बता देना,
दिलों में एक जान बसती है हमारी...!!!





मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं...!!!





सुना है लोग जहाँ खोए वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ...!!!





एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है...!!!





पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है...!!!





हमने देखा था शौक-ए-नज़र की खातिर,
ये न सोचा था कि तुम दिल में उतर जाओगे...!!!





अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ .!!!





हम अपनी रूह तो तेरे जिस्म से ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाया तो महज़ एक बहाना था...!!!





इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा,
रिवाज़ है साहब,
हीर के बगैर रांझा मर जायेगा...!!!





मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना..!!!





समझ में आया लोग चांद को खूबसूरत क्यों कहते हैं,
शायद मेरी तरह वो भी उसमें तुम्हारी ही झलक देखते होंगे...!!!




खुदा करे सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा.....!!!





हम तो आँखों में संवरते हैं, वही संवरेंगे,
हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं…..!!!





कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो.......!!!





कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है…...!!!





जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है......!!!





इश्क़ है तुझसे चाहे तू जितना आज़मा ले,
ले ले बाहों में मुझको अपना तू मुझे बना ले...!!!





दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी.....!!!





यूँ तो बहुत से हैं रास्तें मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना फासला कम पड़ेगा….!!!





क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,
नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को…..!!!





दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि,
मैं अमानत हूं तेरी.....!!!





मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!





कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है....!!!





लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे,
यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो......!!!





कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है…...!!!





पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की….!!!





क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे....!!!





तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.....!!!





कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है…...!!!





जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन,
मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे......!!!





तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.....!!!





सबसे बढ़िया शायरी उनके हाथों से,
नहीं बनती जो पेन को सबसे लंबे,
समय तक पकड़ सकते है,
बल्कि उनके हाथों से जो अपने दर्द को,
सबसे लंबे समय तक थामे रहते हैं...!!!






बस चाहत है इतनी सी मेरी,
मेरी धड़कन तेरे दिल से जुड़ी रहे ,
जो गुजरती है तेरे साथ मोहब्बत की रात , 
वैसी रात हर रात बनी रहे...!!!






तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो…...!!!






आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है.....!!!






वो कहने लगी नकाब में भी,
पहचान लेते हो हजारों के बीच,
में ने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था,
इश्क हज़ारों के बीच.....!!!






वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं.....!!!






मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया....!!!






तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी.....!!!






न जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो,
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है…....!!!






नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको…...!!!






आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे......!!!






तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आंखों में भी नजर आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे...!!!






तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खत्म होती है हर रात,
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह,
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात...!!!






सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है,
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है,
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं,
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है...!!!






परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी सांसों में है,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है...!!!






तेरी आवाज़ से प्यार है हमें,
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है,
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते….....!!!






शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे......!!!






जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता........!!!






तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता......!!!






दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था......!!!






अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे........!!!




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)