Love Couple Shayari in Hindi 011

Vijay Sharma
0


 


Love Couple Shayari in Hindi 011





 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना





जो कभी अलविदा कह कर गये थे,
वो आज अजीज बन कर आ रहे हैं...!!!






महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी...!!!






एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है ,
लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है...!!!





जहाँ Care मिलती है ना,
वहाँ Love हो ही जाता है…...!!!






जब भी तेरा नाम लबों पे लाऊं,
अपनी दिल की धड़कन को मैं बढ़ता पाऊं...!!!






तुझसे मोहब्बत बेइंतहा है,
दिल तुझे चाहता बेपनाह है...!!!






जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे..!!!






तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ,
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ...!!!






इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे,
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे...!!!!






बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं..!!!






उम्मीदें नहीं थीं उसकी,
जो हकीकत में हुआ है...!!!






मैं तो फिर भी वहीं हूं,
वो नहीं कुछ और हो गया...!!!






मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो तुम...!!!





अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस अपना समझो...!!!





दिल की धड़कन तुझसे है,
जब से ये दिल मिला तुमसे है...!!!





खामोशियों में तू शामिल है,
तेरे बिना जीना मुश्किल है...!!!





नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही...!!!





गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान...!!!





बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है...!!!





बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं...!!!





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)