Love Couple Shayari in Hindi 012

Vijay Sharma
0


 


Love Couple Shayari in Hindi 012





 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना






बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है...!!!







तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ...!!!







इस जिंदगी में ही मिलेंगे हम और फिदा हो जाओगे तुम,
हर लम्हा चाहत का एहसास बन जाएंगे हम...!!!







पुराने तरीकों से नए दरवाजे नहीं खुलेंगे,
नया सोचना ही जिंदगी के नए रास्ते बनाएगा...!!!







तुझे पाना ख्वाब सा ही है,
हर लम्हा तेरा ख्याल बाकी है...!!!







प्यार में तेरा असर कुछ ऐसा हुआ,
मेरा दिल बस तेरे ही प्यार में गुम हुआ...!!!







छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!!







लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबाँ प्यार का...!!!







आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है...!!!







कोई अपना रिश्ता पूछे तोह बता देना,
​2 दिलो में एक जान बसती है हमारी...!!!







हर काल से एक सीखने का पाठ होता है,
जो हमें आने वाले कल के लिए मजबूत बनाता है...!!!







समय बदलाव लाता है लेकिन,
यदि आप मैं बदिलाव नहीं आता,
तो आप अतीत की बात बन कर रह जाओगे...!!!







चाँदनी रातें भी फीकी लगती हैं,
हर रात आँखें तेरी नशीली लगती हैं...!!!







तुझसे मिले तो जाना हमने,
अधूरा था कुछ, जो अब पूरा हुआ...!!!







सीधा सा सवाल था मेरा इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए,
उसने तुम कहकर बोलती बंद कर दी मेरी…!!!







तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान तो दे देते हैं मगर जाने नहीं देते...!!!







हर सांस में तेरा एहसास रहे,
इस दिल में बस तेरा ही प्यार रहे...!!!







अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया,
उसने नजाकत से झुकाई आखे और मेरा काम तमाम हो गया...!!!







नजर लगती है हर खूबसूरत चीज को,
कोई काला धागा बांध दे मेरे इश्क को...!!!







तुम्हें याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम...!!!







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)