Love Couple Shayari in Hindi 013

Vijay Sharma
0





Love Couple Shayari in Hindi 013





 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना

 






मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,

देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे,

ब ने मिलन करा दिया आपसे,

बोला यहीं अनमोल है सबसे...!!!






कुछ और नहीं चाहिए खुदा से,

तुम मिलो हो ये क्या कम है,

खुशियों से मेरा दामन भर गया है,

अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है...!!!






 इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज करना, 

कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती

ऐसा माना जाता है आप भी मानते हैं कि नहीं...!!!






तमन्ना हो मिलने की तो,

बंद आंखों में भी नजर आएंगे,

महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,

दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे,

वो आपके पास होने का,

अहसास तो कराती ही होंगी...!!!






हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,

हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,

सब कुछ है यहां बस तू नही,

इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है...!!!






दिल के बाजार मे दौलत नही देखी जाती,

प्यार हो जाए तो सूरत नही देखी जाती,

एक ही साथी पर लुटा देना अपना सबकुछ,

क्योंकि पसंद हो चीज़ तो  कीमत नही देखी जाती...!!!






तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है एक पल की हंसी,

और एक पल की खुशी बहुत है,

यह दुनिया मुझे जाने या ना जाने,

तेरी आंखें मुझे पहचाने यही बहुत है...!!!






इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,

मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,

चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,

मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा...!!!






तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,

दिल मेरा था और धडक रहा था वो,

प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,

प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो......!!!






मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,

अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,

कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,

सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ......!!!






प्यार का क्या मतलब है यह एक प्रश्न है, 

जिसका कोई एक उत्तर नहीं...!!!






जीवन में सब कुछ बदलता रहता है, 

लेकिन सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता...!!!






मेरे दिल के नाजुक धड़कनों को,

तुमने धड़कना सिखा दिया,

जान से मिला है प्यार तेरा,

गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया...!!!






न पीने का शौक था न पिलाने का शौक था,

हमें तो सिर्फ नजरें मिलाने का शौक था,

पर क्या करें यारों हम नजरे ही उनसे मिला बैठे,

जिन्हें सिर्फ नजरों से पिलाने का शौक था...!!!






तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,

हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,

हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,

लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया...!!!






छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,

हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,

हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,

कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.....!!!






खुद को खुद की खबर न लगे,

कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,

आपको देखा है उस नजर से,

जिस नजर से आपको नजर न लगे......!!!






इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है,

हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलने की साजिश की है...!!!






जब प्यार आता है,

तो सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं...!!!






तेरे हुस्न को परदे की जरूरत ही क्या है, 

कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद..!!!






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)